मेले में प्रदर्शित “मिनी भारत” की छवि, लोगों की उमड़ रही भीड़
विलासपुर।श्रद्धा महिला मंडल के दो दिवसीय आनंद मेला के द्वितीय संस्करण का शुभारंभ आज अटल बिहारी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलपति प्रोफे. एडीएन बाजपेयी , अर्चना झा एडीशनल एसपी, बिलासपुर अर्चना मिश्रा डिप्टी कमीश्नर, बिलासपुर, के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इसके साथ ही एसईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक डॉ प्रेम सागर मिश्रा, पूनम मिश्रा, एसईसीएल की प्रथम महिला व श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्षा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
दिनांक 25-26 नवंबर के बीच एसईसीएल वसंत विहार कॉलोनी में आयोजित हो रहे दो दिवसीय आनंद मेला के द्वितीय वर्ष में श्रद्धा महिला मण्डल, एसईसीएल मुख्यालय एवं एसईसीएल के संचालन क्षेत्रों के महिला समितियों के स्टाल सहित लगभग 100 स्टाल्स सजाये गये हैं जिसमे विभिन्न उद्यमियों व महिला सहायता समूहों को विशेष रूप से स्टाल्स प्रदान किये गये हैं। स्थानीय कला व संस्कृति को भी इस बार विशेष महत्व दिया गया है। जिसमे छत्तीसगढ़ी व्यंजन व कला संस्कृति के स्टाल विशेष आकर्षक का केन्द्र हैं। ये सभी स्टाल्स अलग-अलग थीम पर बनाये गये है – जिसमें आर्ट एंड क्राफ्ट, आटोमोबाइल व रियल स्टेट सेक्टर आदि प्रमुख हैं।
आनंद मेला मे लगे स्टाल्स स्वादिष्ट व्यंजनो को रखा गया है, जिसका मेले में आये लोग भरपूर आनंद ले रहे है। राजस्थान, उत्तर प्रदेश गोवा की संस्कृति व व्यंजन, दक्षिण भारतीय कला व व्यंजनो को प्रदर्शित कर रहे है, पूरे देश के व्यंजनो एक ही स्थान पर उपलब्ध कराये गये है।
इस अवसर पर श्रद्धा महिला मण्डल एवं क्षेत्रीय समितित्यों के कार्यों को समाहित करती स्मारिका “स्वयंसिद्धा” का विमोचन भी मुख्य अतिथियों के करकमलों से किया गया। मेले में मुख्यालय के श्रद्धा महिला मंडल का स्टाल आकर्षण का केन्द्र बना है ,इस स्टाल मे चेन्नई एक्सप्रेस का सेल्फी पाइंट बनाया गया है, साथ ही छत्तीसगढ़ी ग्राम अंचल को दर्शाता हुआ एक मणी जैसी संरचना बनाई गई है। इसी तरह बैलगाड़ी जैसी संरचना भी निर्मित है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इन स्टाल्स मे, एसईसीएल के सभी क्षेत्रो की महत्वपूर्ण भागीदारी स्पष्ट दिखाई देती है।
आनंद मेले के द्वितीय संस्करण के लिये स्थानीय लोगों मे काफी उत्साह देखा गया। भारी संख्या में महिलाएं व बच्चे आनंद मेला में आकर लुफ्त उठा रहे है। बच्चो के लिये विशेष झूलो व गेम्स भी रखे गये है। वसंत विहार स्पोट्स ग्राउंड मे आयोजित यह मेला, प्रात: 11 बजे से प्रारंभ होता है। एसईसीएल के स्थापना दिवस व आनंद मेले को चार चांद लगाने “सुर संध्या” कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक शब्बीर कुमार अपनी प्रस्तुति देगे। कल संध्या एसईसीएल के कलाकार अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे, साथ ही विशेष आकर्षण के रूप में जरूरतमंद लोगों को हाथ ठेला व ई-रिक्शा वितरण का कार्यक्रम रखा गया है।
आज के शुभारंभ कार्यक्रम में एसईसीएल निदेशक मण्डल से निदेशक (वित्त) जी श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी (संचालन एवं योजना/परियोजना) एसएन कापरी, निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या, मुख्य सतर्कता अधिकारी जयंत कुमार खमारी आदि शामिल हुये। एसईसीएल के स्थापना दिवस पर पधारे निदेशक पूर्व सीएमडी गण , एमपी दीक्षित व भूतपूर्व निदेशक कार्मिक के के श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों के क्षेत्रीय महाप्रबंधक सहित शहर के गणमान्य नागरिक व एसईसीएल के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।