फर्जी नियुक्ति पत्र देने के दो आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

बलुआ पुलिस के गिरफ्त में फर्जी नियुक्ति पत्र देने वाले दो अभियुक्त

चहनियां,चंदौली। क्षेत्र सहित आसपास के क्षेत्रों में लोगों को गुमराह कर नौकरी दिलाने का झांसा देकर मोटी रकम ऐंठ बदले में फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ठगी करने के आरोप में वांछित दो अभियुक्तों पिता पुत्र को बुधवार को बलुआ पुलिस ने गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया। जिसपर शिकायत कर्ताओं ने सन्तोष जाहिर करते हुए पैसा वापसी की प्रक्रिया में सकारात्मक कदम बताया है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह व सीओ राजेश राय की अगुवाई और बलुआ इंस्पेक्टर राजीव सिंह के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को मु०अ०सं० 178/22 धारा 420, 467, 468, 471, 406 के तहत वांछित चल रहे नौकरी के बहाने मोटी रकम लेकर लोगों को फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ठगी करने के दो आरोपियों जो रिश्ते में पिता पुत्र है को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें पारस नाथ सिंह यादव पुत्र राजाराम यादव निवासी रईया रामगढ को चन्दौली स्थित स्टेट बैंक से तथा इनके पुत्र भूपेंद्र यादव को सराय स्थित टेढकी पुलिया से एक स्कार्पियो सहित अन्य कई कागजातों के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई रावेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल शिवचन्द्र सरोज, कांस्टेबल अरविन्द यादव, मोहित शर्मा, सुजीत कुमार पाल रहे। इधर ठगी के शिकार हुए कई लोग थाने पहुंचकर बलुआ पुलिस को धन्यवाद देते हुए ठगी में गया पैसा वापसी के लिए सहयोग की अपील किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.