बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप में ‘क्षय रोग जागरूकता कार्यक्रम’ का किया आयोजन

Spread the love

 बेगूसराय। रविवार को बरौनी रिफाइनरी ने जन-साधारण में क्षय रोग के सबंध में जागरूकता फैलाने के उदेश्य से  वॉकथॉन कार्यक्रम आयोजित की , जिसमें 180 से अधिक कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया। यह वॉकथॉन ‘ऑफिसर्स क्लब से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बीआरटीएस तक शुरू हुआ, जहां आईओसीएल कर्मचारी, सीआईएसएफ और डीजीआर ने समाज से क्षय रोग के उन्मूलन के लिए एवं स्थानीय जनता को जागरूक करने के लिए वॉकथॉन में शामिल हुए।

इस कार्यक्रम में  सत्य प्रकाश, कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख , बरौनी रिफाइनरी, उपस्थित थे, जिन्होंने प्रतिभागियों को इंडियन ऑयल के अध्यक्ष श्री एस एम वैद्य के दूरदर्शी नेतृत्व में शुरू की गई ‘4आर 4यू, टीबी मुक्त इंडियाऑयल परिवार’ की कॉर्पोरेट पहल के बारे में बताया।

श्री सत्य प्रकाश ने सभी से क्षय रोग संक्रमण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हाथ मिलाने का अनुरोध किया ताकि सभी कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य टीबी रोग से मुक्त रहें।

डॉ प्रशांत राउत, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने भी फिट रहने के महत्व पर जोर दिया और टीबी संक्रमण से लड़ने के लिए प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने के लिए कार्रवाई करने के लिए सभी को प्रेरित किया।

कार्यक्रम में शामिल होकर डॉ. पी.के. गुप्ता (एसीएमओ) बीआर अस्पताल ने प्रतिभागियों को टीबी संक्रमण से संबंधित लक्षणों, स्क्रीनिंग परीक्षण, पुष्टिकरण परीक्षण, संक्रमण के प्रकार, एमडीआर टीबी और टीबी संक्रमण के उन्मूलन के लिए विभिन्न सरकारी परियोजना के बारे में बताया। कार्यक्रम के समापन के दौरान, सत्य प्रकाश, ने कहा कि इंडियन ऑयल अपने कर्मचारियों और स्थानीय हितधारकों के स्वास्थ्य के लिए प्रतिबद्ध है।हाल ही में, टीबी अभियान के प्रति सीएसआर पहल के तहत 1500 टीबी रोगियों को 6 महीने तक लगातार पोषण संबंधी सहायता प्रदान की गई। हमने 6 महीनों के लिए टीबी रोगियों को कुल 9000 पोषण किट प्रदान किए हैं।

इसके अलावा, 21 से 23 मार्च 2024 तक बरौनी रिफाइनरी अस्पताल के डॉक्टर रिफाइनरी परिसर और टाउनशिप सम्पदा कार्यालय में कर्मचारियों और अनुबंध श्रमिकों के लिए टीबी से संबंधित जागरूकता वार्ता आयोजित करने में लगे हुए थे।वॉकथॉन का समापन बीआर टाउनशिप शॉपिंग कॉम्प्लेक्स क्षेत्र और सहकारी कॉम्प्लेक्स के एलपीजी डिलीवरी स्टाफ और दुकानदारों के बीच जागरूकता चर्चा के साथ हुआ।  जी आर के मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक(परियोजना), रवीश कुमार सिंह, कमांडेंट सीआईएसएफ, जागृति क्लब के सदस्य, बीआर अस्पताल टीम, आईओसीएल के कर्मचारी, सीआईएसएफ, डीजीआर और अनुबंध श्रमिकों ने इस वॉकथॉन कार्यक्रम में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.