सोनभद्र/सिंगरौली। नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के ब्लॉक बी क्षेत्र की कल्याणी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती शहनाज़ गौरी के मार्गदर्शन में शनिवार को प्राथमिक पाठशाला नौढिया में बिजली कनेक्शन की व्यवस्था कर दो-दो ट्यूबलाइट एवं सीलिंग फैन दिये गए । पूर्व में बच्चों को गरमी के मौसम में बिना पंखे व लाइट के पढ़ाई में मुश्किल हो रही थी । इसी का संज्ञान लेकर महिला समिति ने यह कार्य किया है ।
समिति के सौजन्य से पाठशाला के आसपास साफ-सफाई भी कराई गयी । कार्यक्रम के दौरान श्रीमती शहनाज़ गौरी ने सभी बच्चों से खूब मन लगाकर पढ़ने और अपने घर व आस-पास के क्षेत्र में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया |
कल्याणी महिला समिति ने नवरात्र को ध्यान में रखते हुए ब्लॉक बी स्थित शिव मंदिर में 2 दरी भी दी । शिव मंदिर में नवरात्र के समय बड़ी संख्या में महिलाएं पूजा अर्चना करने मंदिर में आती हैं, उन्हीं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह क़दम उठाया गया । कार्यक्रम के दौरान कल्याणी महिला समिति की सभी सदस्यायें उपस्थित रहीं ।