सोनभद्र। सोनांचल ट्रक ओनर्स एसोसिएशन बैनर तले मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी नामित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिला अध्यक्ष कमल किशोर सिंह ने बताया कि सोनभद्र के समस्त वाहन स्वामी हमेशा से अण्डर लोड चलने के लिए तत्पर रहते है, इसके लिए आपके द्वारा चेकिंग की व्यवस्था समुचित की जाय जिससे कि अन्य कोई भी गाड़ी ओवर लोड व अवैध परिवहन न कर सके। वहीं, हमारे यूनियन का सचल दल भी गाड़ियों को चेक करता है, यदि कोई गाड़ी बैरियर के आगे यूनियन के द्वारा अवैध परिवहन करते हुए पकड़ी जाती है तो खनिज बैरियर पर तैनात कर्मचारी के ऊपर भी कार्यवाही सुनिश्चित हो तथा गाड़ी के ऊपर कड़े अर्थदण्ड की व्यवस्था हो, उस गाड़ी पर खनन, आर०टी०ओ०, सेल्स टैक्स एवं जिलाधिकारी द्वारा अतिरिक्त अर्थदण्ड लगाया जाय।
इस दशा में सम्बन्धित क्रेशर एवं ट्रक को 3 माह के लिए सीज भी किया जाय। जिससे अवैध परिवहनकर्ता के लिए नजीर बन सके। श्री सिंह ने बताया कि आपके द्वारा हर क्रेशर प्लान्टों को निर्देशित किया जाए कि अपने यहां धर्म कांटा लगाकर ही अंडरलोड व मानक के अनुरूप और प्रपत्र के साथ गिट्टी बेचना सुनिश्चित करें। जैसे जनपद में बालू की बिक्री के लिए रेट निर्धारित किया गया है ठीक उसी प्रकार गिट्टी का भी मूल्य निर्धारित किया जाय क्योंकि बालू लोडिंग में केवल बालू का ही मूल्य लिया जाता है, परमिट व अन्य किसी प्रपत्र का अलग से कोई मूल्य नहीं लिया जाता है जबकि गिट्टी की लोडिंग में ऐसा नहीं होता है, गिट्टी और परमिट का अलग-अलग मूल्य लिया जाता है। श्री सिंह ने बताया कि एन.टी.पी.सी., ओबरा पावर प्लान्ट व अन्य सन्स्थान जहाँ से राखड़, कोयला व अन्य पदार्थ लोड होता है उनको भी आपके द्वारा निर्देशित किया जाय कि अपने यहाँ से पूर्णतयाः अण्डर लोड परिवहन सुनिश्चित करें। इस मौके पर कमलेश यादव, अजय पांडेय, राज नारायण सिंह, ज्ञानचंद, सुनील कुमार, राहुल, विनय कुमार, अमिष पांडेय, अमित सिंह, सरफराज, उमेश कुमार, लक्खन चौहान आदि मौजूद रहे।