पी एम रिपोर्ट में ब्रेन स्ट्रोक से मौत की पुष्टि
अहरौरा, मिर्जापुर/ राजा चेत सिंह किले के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिले खलासी के शव का पोस्टमार्टम के बाद हिट स्ट्रोक से मौत होने की पुष्टि हुई है।यही बात प्रभारी निरीक्षक ने बृजेश सिंह भी अपनी छानबीन में पाया की हिट स्ट्रोक से ही खलासी की मौत हुई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया की 13 जून को ट्रक का खलासी 35 वर्षीय मकसूदन ट्रक से उतर गया इसके बाद वही स्थित एक ढाबा पर जमकर शराब पिया शाम को भोजन भी किया फिर ड्रिंक लिया इसके बाद किले की तरफ देर शाम को चला गया। जहां उसका शव 16 जून को बरामद हुआ। मृतक के बड़े भाई मदन मोहन निवासी ग्राम बरोझी सिकन्दर पुर चकिया चंदौली ने उसके कपड़े एव बाल इत्यादि से पहचान किया।प्रभारी निरीक्षक ने बताया की उसके शरीर को न जलाया गया था न ही कोई केमिकल डाला गया था बल्कि शरीर को जानवरो द्वारा नोच नोच कर खाने के कारण शरीर से जो फ्लूड निकला था वही प्रथम दृष्टया केमिकल की तरह लग रहा था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया की ढाबा के पीछे लगे कैमरे से भी खलासी के वहा रुकने और ड्रिंक पीने की पुष्टि हो रही।ट्रक चालक गोविन्द सहित लगभग दो दर्जन लोगों से किए गए पुछताछ में पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची की खलासी की मौत हिट स्ट्रोक से हुई है।यही पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हुआ है।