बीसीसीएल में  सीएमपीएफ और पेंशन पर त्रिपक्षीय समन्वय बैठक का आयोजन 

Spread the love

धनबाद। शुक्रवार  को कोयला भवन बीसीसीएल में सीएमपीएफ और पेंशन पर त्रिपक्षीय समन्वय बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम का आयोजन सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम, सीएमपीएफओ, और पेंशन सेल बीसीसीएल के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुरली कृष्णा रमैया, निदेशक (कार्मिक), बीसीसीएल ने की। 

निदेशक (कार्मिक) ने सीएमपीएफओ, बैंक और सीसीसी सदस्यों के प्रतिनिधियों का सम्मान और स्वागत किया। इस अवसर पर मनीष मिश्रा, मुख्य प्रबंधक (कार्मिक), पेंशन सेल ने स्वागत भाषण दिया। निदेशक (कार्मिक) ने सतर्कता जागरूकता की शपथ दिलाई तथा अपने अध्यक्षीय संबोधन में सीएमपीएफ द्वारा लंबित मामलों को कम करने के लिए संतोष कुमार, सहायक आयुक्त, की प्रशंसा की और क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधकों द्वारा समय पर सीएमपीएफ दावों के प्रेषण पर बल दिया। सतर्कता जागरूकता के अवसर पर राजेश कुमार, प्रबंधक (कार्मिक/सतर्कता) ने  सीएसपीफ व पेंशन में सतर्कता बरतने की सलाह दी तथा पेंशन-पीएफ मामलों और प्रक्रियाओं में सतर्कता के महत्व पर विस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम के अगले चरण में श्रीमती अर्चना, प्रबंधक (कार्मिक/पेंशन सेल) ने पीएफ-पेंशन और दावों की स्थिति पर पॉवर प्वॉइण्ट प्रस्तुति दी। संतोष कुमार ने विभिन्न मुद्दों जैसे कि,  लंबित मामले, मासिक योगदान जमा, ठेकेदार कर्मचारी दावा निपटान, संशोधित पीपीओ, नामांकन, पूरक वीवी मुद्दे, मृत पेंशनभोगियों को अतिरिक्त पेंशन भुगतान की वसूली, जीवन प्रमाणपत्र मामले, समय पर निपटान आदि पर चर्चा का नेतृत्व किया । 

 सीएमपीएफओ ने फरवरी 2024 से पहले उत्पन्न मृत्यु दावों को ऑफलाइन मोड में हल करने पर सहमति व्यक्त की।सीएमपीएफओ विधवा पेंशन के लिए लचीले नियम बनाएगा।बैंकों ने वसूली के मामलों को तुरंत हल करने पर सहमति व्यक्त की।एसबीआई सीएमपीएफओ सदस्यों के जीवन प्रमाणपत्र के लिए एक समर्पित सॉफ्टवेयर/ऐप विकसित करेगा।कार्यक्रम के अन्त में श्री सरोज कुमार पांडे, महाप्रबंधक (पेंशन/कल्याण) ने ऐसी बैठकों के महत्व पर जोर दिया और उन्हें निरन्तर आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की। सीसीसी सदस्यों ने बीसीसीएल और सीएमपीएफओ अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की, सीएमडी बीसीसीएल श्री समीरन दत्ता और निदेशक (कार्मिक) बीसीसीएल की पहल की प्रशंसा की। बैठक श्री एस.के. मजूमदार, वरिष्ठ प्रबंधक (वित्त)/पेंशन द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ समाप्त हुई।

इस अवसर पर संतोष कुमार, सहायक आयुक्त सीएमपीएफओ डी1, कन्हैया भूषण, एजीएम एसबीआई, मनीष, प्रबंधक एसबीआई, सीसीसी सदस्य: गोपाल मिश्रा, मुरारी तांती, एस.एस. डे ( अर्जुन सिंह का प्रतिनिधित्व करते हुए), और हरि प्रसाद पप्पू के प्रतिनिधि तथा विभिन्न बीसीसीएल अधिकारी, महाप्रबंधक (पीएफ-पेंशन), सभी विभागाध्यक्ष, और सभी क्षेत्र कार्मिक प्रबंधकों को मिलाकर कुल 66 व्यक्ति उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.