प्रयागराज।[मनोज पांडेय] आज आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर माधव ज्ञान केंद्र इंटरमीडिएट कॉलेज नैनी प्रयागराज विद्यालय से तिरंगा यात्रा प्रारंभ होकर खरकौनी, नैनी सेंट्रल जेल, अंबेडकर नगर, बेथनी, आरेल तिराहा, कॉटन मिल तिराहा व शंकर ढाल होते हुए पुनः विद्यालय पर आकर समाप्त हुई।
इस यात्रा में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधा कांत ओझा, नैनी पुलिस चौकी के प्रभारी सुमित कुमार तिवारी अपनी टीम के साथ व नैनी के वरिष्ठ पार्षद दीपू जयसवाल ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय के छात्रों ने उत्साह दिखाते हुए शिवम कुमार ने लाल बहादुर शास्त्री का, शिवम भार्गव ने भगत सिंह का, ओम मिश्रा ने चंद्रशेखर आजाद का, शौर्य पांडे ने मंगल पांडे का, सौम्या पांडे ने सरोजिनी नायडू का, पूर्णिमा तिवारी ने झलकारी बाई, पायल सिंह ने रानी लक्ष्मीबाई का, व स्वास्तिका पांडे ने भारत माता का किरदार निभाया। यह यात्रा विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर विंध्यवासिनी प्रसाद त्रिपाठी के सफल नेतृत्व में लगभग डेढ़ हजार छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई, सभी के हाथ में भारत माता का तिरंगा तथा लगभग 100 मीटर लंबी भारत ध्वज की तिरंगा पट्टी विद्यालय की छात्राओं द्वारा निकाला गया। इस यात्रा में विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं ने प्रतिभाग किया।