प्रयागराज।[मनोज पांडेय] आज़ादी के 75 वें वर्ष पर “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के अन्तर्गत सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज, अल्लापुर, प्रयागराज द्वारा तिरंगा रैली निकाली गयी। विद्यालय के हर छात्र/छात्राओं के हाथ में तिरंगा एवं जुबां पर देशभक्ति के नारे की गूंज से पूरा वातावरण राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत रहा। रैली में विद्यालय के समस्त आचार्य, भाई-बहन, क्षेत्र के प्रबुद्ध जन, नगर निगम के ज़ोनल अधिकारी संजय ममगई, स्वास्थ्य निरीक्षक राजेश विश्वकर्मा, व्यापारी सतीश गुप्त(वर परिधान), एवं अन्य सम्मानित जन रहे।