रांची। बुधवार को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 67वीं पुण्य तिथि के अवसर पर सीसीएल मुख्यालय के अम्बेडकर उद्यान में स्थापित बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। अवसर विशेष पर निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री राम बाबू प्रसाद, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (तकनीकी/योजना एवं परियोजना) बी. साईराम, सीवीओ पंकज कुमार सहित श्रमिक संघ के प्रतिनिधिगण, महाप्रबंधकगण, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष तथा भारी संख्या में कर्मी उपस्थित थे।
सीवीओ, पंकज कुमार ने उपस्थित सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब द्वारा समता मूलक एवं शोषण मुक्त समाज के निर्माण हेतु जीवन पर्यन्त प्रयास किया गया। उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहब का जीवन हम सभी के लिए अनुकरणीय है।
निदेशकगणों ने भी महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महान कार्यों को याद किया। उन्होंने कहा बाबा साहब न केवल शिक्षाविद एवं कानूनविद थे बल्कि सामाजिक वैचारिकी के अगुआ भी थे। उन्हीं के प्रयासों के फलस्वरूप हमें इतना सशक्त और समावेशी संविधान प्राप्त हुआ है।
गणमान्यों ने अपने सम्बोधन में संविधान के अनुकरण के बात को दोहराते हुए बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कार्मिक एवं औद्योगिक सम्बन्ध एवं अन्य विभागों के महत्वपूर्ण योगदान रहा।