बाबा साहब ने दिलाया हासिए पर खड़े लोगों को बराबरी का अधिकार …
अनिल यदुवंशी के साथ जिला पंचायत सदस्य आजाद अंसारी ने दी श्रद्धांजलि
नौगढ़ । तहसील नौगढ़ में तेंदुआ स्थित अंबेडकर पार्क में शुक्रवार को भारतीय संविधान के शिल्पकार और ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। समाजवादी पार्टी के युवा नेता अनिल सिंह यदुवंशी ने अपने नेतृत्व में कार्यक्रम को दिशा दी।
कार्यक्रम के दौरान बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। युवा नेता अनिल सिंह यदुवंशी ने कहा, “बाबा साहब ने न केवल संविधान का निर्माण किया, बल्कि समाज में हाशिये पर खड़े लोगों के लिए बराबरी का अधिकार सुनिश्चित किया। आज उनकी विचारधारा को अपनाने और सामाजिक न्याय के लिए काम करने की जरूरत है।
“महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित जिला पंचायत सदस्य आजाद अंसारी, पन्नालाल भारती, रामअशीष कुमार, राजेंद्र यादव, बुल्लू कुमार, राजेश कुमार और पवन कुमार सहित अन्य ने भी बाबा साहब के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।सभा में उपस्थित लोगों ने सामाजिक समानता और न्याय के प्रति अपने दायित्वों को दोहराया। कार्यक्रम का माहौल श्रद्धा और प्रेरणा से भरपूर था, जहां सभी ने बाबा साहब के जीवन और उनके योगदान को याद करते हुए समाज के उत्थान में योगदान देने का संकल्प लिया।