रांची। बुधवार को सीसीएल के कन्वेंशन सेन्टर के प्रांगण में भगवान बिरसा मुण्डा की जयन्ती एवं जनजातीय गौरव दिवस पर आज निदेशक (वित्त्त) पवन कुमार मिश्रा एवं मुख्यालय के अन्य अधिकारी, कर्मचारी, श्रमिक संघ के प्रतिनिधि, काउंसिल एवं सिस्टा के प्रतिनिधिगणों ने भगवान बिरसा मुण्डा को पुष्प अर्पित की।
निदेशक (वित्त्त) पवन कुमार मिश्रा ने कहा कि भगवान बिरसा मुण्डा के जीवन आदिवासियों के हितो के लिए हमेषा संघर्ष करते रहे एवं ब्रिटिष शासन से अदम्य साहस के साथ संघर्ष किया। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया उनसे हम सभी को प्रेरणा लेते हुए अपने कर्तब्य का पालन करना चाहिए।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (सामाजिक सुरक्षा) यू. पी. नारायण, महाप्रबंधक (सीएसआर), बाल कृष्ण लाडी, महाप्रबंधक (सीसीएमसी), अनुज कुमार, विभागाध्यक्ष (का./औ.सं.), नवनीत कुमार, महासचिव काउन्सिल, बृजकिशोर राम, महासचिव सिस्टा, आर. एन.राम आदि उपस्थित रहे।