मेजा ऊर्जा निगम द्वारा मनाया गया जनजातीय गौरव दिवस

Spread the love

मनोज पाण्डेय 

प्रयागराज। महान आदिवासी स्वतन्त्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर मेजा ऊर्जा निगम द्वारा बुधवार दिनांक 15 अक्तूबर, 2023 को जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया। इस अवसर पर ऊर्जा निगम के सौजन्य से परमसुख आदिवासी विद्यालय, धौखड़ के जनजातीय छात्रों को स्टेशनरी किट, खेल-कूद सामग्री तथा स्वेटर, छाते, इत्यादि का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त संगठन द्वारा आदिवासी छात्रों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से विद्यालय को 02 नग वाटर कूलर तथा वाटर प्यूरिफायर भी प्रदान किया गया। जनजातीय क्षेत्र के बच्चों तथा वंचित वर्गों के अन्य सदस्यों के उत्थान के लिए समर्पित स्वयंसेवकों का भी इस अवसर पर अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि राजमणि कोल, विधायक कोरांव ने मेजा ऊर्जा निगम के इस पहल की सराहना की तथा अपने आस-पास के समाज के विकास के लिए संगठन द्वारा संचालित विभिन्न सामुदायिक विकास कार्यक्रमों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। सुनील कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एमयूएनपीएल) ने अपने संदेश में कहा कि समाज के वंचित वर्गों के सदस्यों के विकास के लिए मेजा ऊर्जा निगम सदैव कृत-संकल्प है।

इस अवसर पर मेजा ऊर्जा निगम की ओर से अखिल पट्टनयाक, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), शुभदीप सोम, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), एल॰डी॰ पाण्डेय, उप प्रबन्धक (आर एंड आर), श्याम सिंह, सहायक प्रबन्धक (मानव संसाधन) तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.