धनबाद। दीक्षा महिला मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती मिली दत्ता के निर्देशन में आज बरोरा क्षेत्र की टेरी साइट में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम “एक वृक्ष मां के नाम” अभियान के तहत किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में श्री मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक (कार्मिक) द्वारा श्रीमती मिली दत्ता का स्वागत कर किया गया। इस कार्यक्रम में महिला दीक्षा समिति के विभिन्न क्षेत्रों की सदस्यों ने भाग लिया।
इस अवसर पर श्रीमती मिली दत्ता ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण भारत की जीवन सभ्यता का एक अभिन्न अंग रहा है। श्री मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक (कार्मिक) ने कहा कि पौधों के बिगा हमारा जीवन संभव ही नही है तथा पौधारोपण से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती मिली दत्ता (अध्यक्ष, महिला दीक्षा समिति) के साथ श्रीमती पूर्बिता रमैय्या (उपाध्यक्ष, महिला दीक्षा समिति), श्रीमती रंजना सिंह (उपाध्यक्ष, महिला दीक्षा समिति), तथा श्रीमती नमिता सहाय (उपाध्यक्ष, महिला दीक्षा समिति) उपस्थित रहीं।
श्रीमती मिली दत्ता द्वारा बरोरा क्षेत्र के टेरी साइट पर वृक्षारोपण किया गया, जिसके पश्चात अन्य महिला मंडल सदस्यों ने भी वृक्षारोपण में भाग लिया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोक नृत्य और नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया, जिससे वातावरण में उत्साह का संचार हुआ।