रांची। केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री किशन रेड्डी ने आज (25 जुलाई 2024) धनबाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘एक पेड़ माँ के नाम’ वृक्षारोपण अभियान-2024 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कोयला मंत्रालय के सचिव अमृत लाल मीणा, कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन पी एम प्रसाद और अन्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कोयला मंत्रालय के तत्वाधान में आयोजित इस हरित क्रांति में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) भी सक्रिय भागीदार रही। इस मौके पर वर्चुअल रूप से सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक नीलेंदु कुमार सिंह, निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) सतीश झा, मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार, विभागाध्यक्ष (पर्यावरण) राज कुमार सहित विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष और बड़ी संख्या में सीसीएल कर्मी उपस्थित थे।
वृक्षारोपण अभियान के तहत सीसीएल मुख्यालय के प्रांगण में पौधारोपण और पौधों का वितरण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस पहल के अंतर्गत सीसीएल के सभी क्षेत्रों में क्षेत्रीय महाप्रबंधकों की अगुवाई में फलदार और औषधीय पौधों के रोपण और वितरण का कार्यक्रम आज से शुरू हुआ, जिसमें कुल 55,000 से अधिक पौधों का रोपण और वितरण किया गया।