नौगढ़ में दर्दनाक हादसा … किशोर की पोखरे में डूबकर मौत से गूंजी चीखें, घर आई नई दुल्हन भी हुई अचेत 

Spread the love

चंदौली । तहसील नौगढ़ में एक घर में खुशी का माहौल था, चाचा की शादी को अभी दो दिन भी नहीं हुए थे। हर तरफ रौनक और हंसी-खुशी का माहौल था। लेकिन बृहस्पति को सुबह एक दर्दनाक हादसे ने सब कुछ बदल दिया। नौगढ़ कस्बा स्थित दुर्गा मंदिर के पोखरे में स्नान करते समय कक्षा 10 के छात्र आजाद साहनी की डूबने से मौत हो गई। इस घटना ने खुशियों को मातम में बदल दिया।

बताया जा रहा है कि पोखरे में डूबने की घटना उस समय हुई, जब आजाद ने पड़ोस के बच्चों को स्नान करते देखा और खुद भी स्नान के लिए पानी में उतर गया। खेल-खेल में वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। बच्चों ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद किशोर को पानी से बाहर निकाला गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक परिवार का सबसे छोटा बेटा था। मां सविता, पिता बेचू और बड़े भाई अंकित व अभिषेक का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घर में मातम और चीख-पुकार मच गई।

*घर आई नई दुल्हन भी हुई बेसुध* 

यह हादसा परिवार के लिए और भी बड़ा झटका साबित हुआ, क्योंकि दो दिन पहले ही घर में शादी की खुशियां मनाई गई थीं। घटना की खबर सुनकर  नई दुल्हन भी अचेत हो गई। उसे तुरंत निजी चिकित्सालय में ले जाया गया, जहां उपचार किया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा और थानाध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। अब इस हादसे ने परिवार और आसपास के पूरे समुदाय को गहरे शोक में डाल दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.