वाराणसी। समाजवादी व्यापार सभा, जनपद: वाराणसी महानगर संगठन ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक, युगपुरुष, धरतीपुत्र, देश के पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे माननीय नेता जी की 85वीं जयंती गरीबों में नि:शुल्क फल बांटकर मनाई गई।
आज समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेशव्यापी पूर्व घोषित कार्यक्रम के अन्तर्गत समाजवादी व्यापार सभा, जनपद: वाराणसी के महानगर इकाई के तत्वाधान में महानगर अध्यक्ष *रवि जायसवाल के नेतृत्व में तथा समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय प्रदीप जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में* बुलानाला-नीचीबाग स्थित डाकघर के सामने मां शीतला मंदिर के प्रांगण में समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं समाजवाद के पुरोधा एवं हम सबके नेताजी माननीय मुलायम सिंह यादव जी की 85वीं जयंती कार्यक्रम में गरीबों, असहायों एवं जरूरतमंदों को फल वितरित कर धूमधाम से मनाई गई।
मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने संबोधित करते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक हम सब के नेता परम पूजनीय स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव जी वास्तविक अर्थों में युगपुरुष एवं धरतीपुत्र हैं, क्योंकि जिस प्रकार से उनकी सोच में और उनकी सरकार में सरकारी योजनाओं का बराबर लाभ समाज के हर वर्गों से लेकर उनके अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की सोच थी, के साथ ही वास्तव में यह कोई जमीनी व्यक्तित्व ही कर सकता है और आज हम लोगों को नेताजी के 85वीं जयंती के अवसर पर संकल्प लेना चाहिए कि जीवन पर्यन्त कमजोरों, मजलूमों, किसानों, नौजवानों, बेरोजगार, व्यापारियों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों की बेहतरी के लिए समाज में हमेशा काम करें और आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के गठबंधन के उम्मीदवारों को पूरे उत्तर प्रदेश सहित देश में जिताने का काम करें।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी महानगर के पूर्व अध्यक्ष पारसनाथ जायसवाल जी, समाजवादी अधिवक्ता सभा के महानगर अध्यक्ष एडवोकेट नीरज कुमार, समाजवादी व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुरलीधर जायसवाल, भैया लाल यादव, संजीव जायसवाल, राघव शरण यादव, रवि शंकर यादव, सुमित जायसवाल, रोहित जायसवाल, विकास जायसवाल, सत्यम श्रीवास्तव, मनीष सेठ, संदीप यादव, विजय जायसवाल, विकास यादव, अमित सिंह, अंकित मौर्य, पंकज जायसवाल, सोनू विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।