दुनियाभर के बौद्ध अनुयायियों एवं श्रद्धालुओं को प्रदेश के बौद्ध पर्यटन स्थलों पर भ्रमण के लिए किया गया आमंत्रित-जयवीर सिंह
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कल देर शाम एक स्थानीय होटल में वियतनाम से पधारे 21 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल, टूर ट्रैवल आपरेटर्स, टूरिस्ट गाइड एवं पर्यटन सेक्टर से जुड़े अतिथियों से मुलाकात की। उन्होंने उ0प्र0 आगमन पर वियतनाम के प्रतिनिधि मंडल का गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि यह नये भारत का नया उ0प्र0 है। यहां पर्यटन सेक्टर को विशेष प्राथमिकता देकर पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर भ्रमण के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। भेंट के दौरान उन्होंने कहा कि बौद्ध धर्म के अनुयायी तथा विभिन्न देशों के पर्यटन सेक्टर से जुड़े लोगों की फैम ट्रिप की शुरूआत की गयी है। इसी के अंतर्गत वियतनाम से पहला प्रतिनिधि मंडल उ0प्र0 आया है।
श्री सिंह ने कहा कि उ0प्र0 भगवान श्रीराम व श्रीकृष्ण तथा भगवान बुद्ध से जुड़े विभिन्न पवित्र स्थलों का केन्द्र है। यहां पग-पग पर धार्मिक स्थल एवं आस्था के केन्द्र हैं। मथुरा, काशी, अयोध्या, प्रयागराज, कुशीनगर, संकिसा जैसे धार्मिक पर्यटन स्थल हैं। राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में रेल, वायु, सड़क तथा जलमार्ग का जाल बिछा रखा है। साथ ही कानून व्यवस्था सर्वोत्तम बनाई गयी है। इसलिए दुनियाभर के पर्यटक उ0प्र0 की ओर आकर्षित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आस्था से जुड़े महान स्थलों का विभिन्न मंचों पर व्यापक प्रचार प्रसार कर रही है। साथ ही उ0प्र0 के पर्यटन स्थलों की मार्केटिंग एवं ब्राण्डिंग भी की जा रही है।
श्री सिंह ने बताया कि वियतनाम से पधारे 21 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल श्रावस्ती, कुशीनगर, सारनाथ तथा कपिलवस्तु आदि स्थलों का भ्रमण करेगा। भारत प्राचीनकाल से अतिथि देव भव की भावना से अतिथियों का स्वागत एवं सत्कार कर रही है। उन्होंने कहा कि आजकल लंदन से आये आईसीआरटी के संस्थापक डा0 हेरोल्ड गुडविन भी उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों का भ्रमण कर ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 में तीन यूनेस्को साइट के साथ ही विभिन्न महापुरूषों की जन्म स्थली है। जहां पर सालभर पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है। राज्य सरकार पर्यटन सेक्टर में रोजगार, निवेश तथा स्थानीय लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए प्रयासरत है।
वियतनामी प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात के दौरान पूर्व पुलिस महानिदेशक विजय कुमार, प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम, विशेष सचिव पर्यटन ईशा प्रिया, पर्यटन सलाहकार जेपी सिंह, निदेशक पर्यटन प्रखर मिश्रा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।