पर्यटन मंत्री ने लोक कलाकार वाद्ययंत्र योजना के अंतर्गत 18 ग्राम प्रधानों को वाद्ययंत्रों की किट वितरित किया

Spread the love

मोबाइल के दौर में सामाजिक सद्भाव, लोककला एवं ग्रामीण लोक संस्कृति को जीवित रखने के लिए राज्य सरकार की अनूठी पहल-जयवीर सिंह 

अगले चरण में 69000 ग्राम सभाओं को वाद्ययंत्र दिये जायेंगे

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने 18 मण्डलां के 18 ग्राम प्रधानों/प्रतिनिधियों को ढोलक, हारमोनियम, मजीरा, घुंघरू तथा झींका वाद्ययंत्रों की किट वितरित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण अंचलों की लोक संगीत एवं विरासत को संवर्धित करने के लिए एक अनूठी पहल की गई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में प्रदेश के समस्त ग्राम सभाओं को चरणबद्ध रूप से वाद्ययंत्रों का सेट प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मोबाइल के बढ़ते प्रभाव के कारण ग्रामीण संस्कृति और लोक संगीत की शैली प्रभावित हुई है। इसको जीवंत बनाये रखने के लिए राज्य सरकार ने ग्राम पंचायतां को वाद्ययंत्र उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। 

श्री जयवीर सिंह आज संगीत नाटक अकादमी गोमतीनगर के परिसर में संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में लोक कलाकार वाद्ययंत्र योजना के तहत ग्राम पंचायतों को वाद्ययंत्र वितरित करने के अवसर पर सम्बोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में 18 मण्डलों के 475 ग्राम प्रधान/उनके प्रतिनिधि मौजूद थे। उन्होंने ग्राम प्रधानों का आवाह्न किया कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मा0 योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा एवं कुशल मार्गदर्शन से यह कार्यक्रम संभव हो पाया है।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि सदियों से गॉवां में अपनी लोकगायन की अनूठी परम्परा चलती आई है। मोबाइल के आने से धीरे-धीरे लोककला एवं वाद्ययंत्र विलुप्ति की कगार पर पहुंच रहे हैं। इस लोक विरासत एवं समृद्ध संस्कृति को बचाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। लोक संस्कृति की बहुत गहरी जड़े हैं। गॉव देहात की अपनी अनूठी शैली होती है। इसके माध्यम से सामाजिक एकता, भाईचारा एवं सामाजिक सद्भाव का तानाबाना बना रहता है। उन्होंने कहा कि आधुनिक दौर में मोबाइल के कारण लोग एकांतवादी होते जा रहे हैं, जो हमारे लोक जीवन एवं लोक संस्कृति के लिए अच्छा संकेत नहीं है। 

श्री सिंह ने कहा कि लोक संगीत एवं कलाकार सामाजिक एकता को मजबूत करने का कार्य करते हैं। राज्य सरकार लोक संगीत, कला एवं वाद्ययंत्रों को जीवित रखने के लिए ग्राम पंचायतों को किट प्रदान करने की पहल की है।

श्री सिंह ने कहा कि वह स्वयं ही लम्बे समय तक ग्राम प्रधान रहे हैं। ग्राम प्रधान विकास की रीढ़ होता है। देश के प्रधानमंत्री ने भारत को ग्लोबल लीडर बनाने का संकल्प लिया है। आज भारत ब्रिटेन का पीछे छोड़कर विश्व की 5वीं अर्थव्यवस्था बन चुका है। वह दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा। उन्होंने कहा कि भारत को ग्लोबल लीडर बनाने में उ0प्र0 ग्रोथ इंजन के रूप में कार्य कर रहा है। इसमें ग्राम प्रधानों को महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाना है। 

इस मौके पर मंत्री जी ने प्रयागराज जनपद के अजीत कुमार मौर्य, वाराणसी के मनोज कुमार, मिर्जापुर के मो0 याकूब, आगरा के सुधीर, अलीगढ़ के मुकेश कुमार, गोण्डा के अखिलेश, गोरखपुर के ओमप्रकाश यादव, आजमगढ़ के ब्रजेश कुमार मौर्या, बस्ती के सुभाष चन्द्र, झांसी के हरिश्चन्द्र, लखनऊ की संगीता, कानपुर की श्रीमती सपना चतुर्वेदी, मुजफ्फरनगर के आशी कुमार, मुरादाबाद के मनोज कुमार, बरेली की कीर्ति सिंह, अयोध्या के राकेश कुमार यादव, मेरठ के विकास सिंह तथा चित्रकूट के प्रतिनिधि को वाद्ययंत्रों की किट प्रदान की। इस अवसर पर भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय की कुलपति मांडवी सिंह, सहायक निदेशक संस्कृति श्रीमती रेनू रंग भारती तथा अहिरवार के अलावा विचार परिवार के सामाजिक प्रतिनिधि राम कृपाल सिंह भदौरिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.