गाजियाबाद।नैगम संचार गतिविधियों के लिए एनटीपीसी दादरी स्टेशन को पब्लिक रिलेशन कॉउन्सिल ऑफ इंडिया द्वारा चार उत्कृष्टता पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। कोलकाता में आयोजित 16वें वर्षिक ग्लोबल कम्यूनिकेशन्स कॉन्क्लेव में एनटीपीसी दादरी की ओर से कार्यपालक (नैगम संचार) रबेका जेराड़ ने संजीव कुमार, प्रबंध निदेशक (टाटा स्टील) एवं एस. कामथ, अध्यक्ष-भारतीय विज्ञापन मानक परिषद से पुरस्कार प्राप्त किया।
पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 11 और 12, नवंबर को कोलकाता में किया गया था। प्राप्त पुरस्कारों में शिक्षा अभियान (गोल्ड), डिजिटल न्यूजलेटर (सिल्वर), कारपोरेट फिल्म एवं सीएसआर अभियान में (ब्रोन्ज) शामिल थे। कार्यक्रम में पीआरसीआई के मानद अध्यक्ष व मुख्य संरक्षक एमबी जयराम और पीआरसीआई के अन्य अध्यक्ष भी मौजूद रहे। इन उपलब्धियों के लिए एनटीपीसी दादरी के मुख्य महाप्रबंधक, श्री बी एस राव एवं महाप्रबंधक (मानव संसाधन) वी शिवा प्रसाद ने पूरी टीम को बधाई दी।