बाराबंकी। बच्चों में हरियाली के प्रति लगाव उत्पन्न करने के लिए उन्हें वृक्षारोपण में शामिल किया जाना बहुत जरूरी है। उनके जन्मदिन पर उनके हाथों वृक्षारोपण कराना अति प्रशंसनीय कार्य है।
उक्त विचार एड रजत बहादुर वर्मा समन्वयक ग्रीन गैंग/पर्यावरण सेना ने विकास खण्ड मसौली के ग्राम छुलिहा पुरवा निवासी पर्यावरण सैनिक कुलदीप वर्मा की बेटी छवि पटेल के जन्मदिन के अवसर पर पौधा भेंट कर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए व्यक्त किए।
पर्यावरण सैनिक कुलदीप वर्मा ने अपनी बेटी छवि पटेल के जन्मदिन पर दूसरी बार उसके हाथों पौधरोपण कराया है। इसकी प्रशंसा आसपास सभी कर रहे हैं। छवि पटेल को शुभकामनाएं देने वालों में तथा अपने जन्मदिन पर वृक्षारोपण करने का संकल्प करने वालो में पंकज वर्मा करन पटेल, अमन पटेल, प्रशांत, यश, अमरेंद्र वर्मा, सन्तोष वर्मा, अरुण वर्मा, वंश, नव्या, प्रतिभा, समृद्धि आदि प्रमुख रहे।