आज जनपद के चारो विधानसभा क्षेत्रों के कुल 625 मतदान केंद्रों पर रवाना होगी 1694 पोलिंग पार्टियां

Spread the love

चन्दौली। विधान सभा चुनाव में सातवें व अंतिम चरण में सात मार्च को होने वाले मतदान को लेकर आज  जिले के चारो विधान सभा क्षेत्रों के कुल 1694 पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर  रवाना होगी ।इनके साथ पुलिस बल भी भेजा जाएगा इसके लिए शनिवार को प्रशासनिक अमला दिन भर तैयारियों में जुटा रहा । गौरतलब है कि जनपद की चारो विधान सभाओं से कुल 43 प्रत्यासी मैदान में ताल ठोक रहे हैं । इनके भाग्य का फैसला 14 लाख 37 हजार 622 मतदाता करेगे । इसके लिए 625 मतदान केंद्रों पर कुल 1694 बूथ बनाए गए है। यहां कुल 6776 मतदान कर्मियों द्वारा मतदान कराया जाएगा । सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में 214 मतदान केन्द्र और 393 बूथ , मुगलसराय में 184 मतदान केन्द्र व 452 बूथ, सकलडीहा में 207 मतदान केन्द्र व 389 बूथ व चकिया में कुल 320 मतदान केन्द्र व 560 बूथों पर मतदान होगा। इसमें 213 क्रिटिकल और 168 वलनरेबल बूथ चिन्हित किए गए है ।

चकिया विधान सभा क्षेत्र में सुबह साथ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा अन्य विधान सभाओं में सुबह सात बजे से सायं 6 बजे तक वोटिंग होगी। पोलिंग पार्टियां  नवीन कृषि मण्डी से रवाना होगी । सकलडीहा, सैयदराजा, मुगलसराय, चकिया के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए है । यहां आर ओ ,ए आर ओ की उपस्थिति में मतदान सामग्री वितरित की जाएगी । मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए अर्ध सैनिक बलों ,पुलिस,पी ए सी ,होमगार्ड्स के जवान गैर जनपदों से पुलिस लाइन व अन्य थानों के क्षेत्रों में पहुंच गए है। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह के अनुसार मिली जानकारी के तहत जिले में चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं हर मतदान केंद्रों पर व्यापक स्तर पर फोर्स तैनात की जाएगी थाना स्तर पर क्यू आर टी तैनात रहेगी वहीं जनपद को कुल 21 जोन व 127 सेक्ट्रो में बांटा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.