दबदबा कायम करने के लिए छात्रों की बेवजह पिटाई, 8 नाबालिग समेत 10 लड़के हिरासत में

Spread the love

इंदौर में महज दबदबा कायम करने के लिए स्कूली छात्रों के एक समूह की बेवजह पिटाई करने के आरोप में गुरुवार को 8 नाबालिगों समेत 10 लड़कों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) हेमंत चौहान ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपियों ने 26 फरवरी को छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में एक निजी विद्यालय में 10वीं की परीक्षा देने के बाद घर लौट रहे विद्यार्थियों के एक समूह को अचानक बेल्ट, कड़े और चेन से पीट दिया था जिससे इलाके में सनसनी फैल गई थी।

उन्होंने बताया कि करीब 300 CCTV कैमरों के फुटेज खंगालने से मिले सुरागों के आधार पर 10 आरोपियों को हिरासत में लिया गया जिनमें से 8 नाबालिग हैं। चौहान ने बताया,‘‘आरोपियों में शामिल लड़के 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी हैं।

पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे दूसरे विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पीट कर इलाके में अपना दबदबा कायम करना चाहते थे। इसी दिमागी फितूर के चलते उन्होंने बिना किसी उकसावे के विद्यार्थियों के समूह को पीट दिया था।’’

ACP ने बताया कि आरोपियों और पीड़ित पक्ष के बीच पहले से कोई जान-पहचान नहीं थी। उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 3 मोटरसाइकिल जब्त की गई हैं और अब कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.