नोटिस मिलने के बाद भी बंगला खाली नहीं करने पर अब संपदा निदेशालय ने 16 जनवरी को महुआ मोइत्रा को एक और नोटिस जारी किया है। इस नोटिक से मुताबिक उन्हें एक महीने में बंगला खाली करने के लिए कहा गया है।
तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। महुआ मोइत्रा द्वारा घूस लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में लोकसभा से आठ दिसंबर 2023 को निष्कासित हो चुकी है। अब महुआ मोइत्रा को उनका सरकारी बंगले को तुरंत खाली करने का नोटिस भी भेजा गया है।
इससे पहले भी महुआ मोइत्रा को सरकारी बंगला खाली करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। बंगला खाली न करने के बाद 8 जनवरी को संपदा निदेशालय ने उन्हें नोटिस भी जारी किया था। उनसे यह भी पूछा गया था कि उन्होंने बंगला खाली क्यों नहीं किया है। नोटिस मिलने के बाद भी बंगला खाली नहीं करने पर अब संपदा निदेशालय ने 16 जनवरी को महुआ मोइत्रा को एक और नोटिस जारी किया है। इस नोटिक से मुताबिक उन्हें एक महीने में बंगला खाली करने के लिए कहा गया है।
इस नोटिस में कहा गया है कि वह तत्काल अपना सरकारी बंगला खाली कर दें, जो बतौर सांसद उन्हें आवंटित हुआ था। अगर महुआ ने अब अपना बंगला खाली नहीं किया तो बंगला बलपूर्वक खाली करवाया जाएगा। वहीं संसद से निष्कासित होने के बाद उनके आवास का आवंटन भी रद्द कर दिया गया था।
जानकारी के मुताबिक महुआ मोइत्रा को 16 जनवरी को बंगला खाली करने का नोटिस मिला है। पहले भी नोटिस मिलने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई है ऐसे में अब संपदा निदेशालय के अधिकारियों की टीम सरकारी बंगला जल्द खाली करने के लिए जाएगी। बता दें कि महुआ मोइत्रा को पिछले साल 8 दिसंबर को लोकसभा से निष्कासित कर दिया था।