एनटीपीसी सिंगरौली,शक्तिनगर में तिरंगा यात्रा का आयोजन

Spread the love

 सोनभद्र/ भारत सरकार के दिशानिर्देश के तहत एनटीपीसी सिंगरौली,शक्तिनगर में आजादी का अमृत महोत्सव भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बनाया जा रहा है जिसके तहत एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा विविध गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में एनटीपीसी सिंगरौली सी आई एस एफ द्वारा “हर घर तिरंगा अभियान” शुरू किया गया है इसको सफल बनाने के लिए आज दिनांक 8 अगस्त 2022 को सी आई एस एफ इकाई एसएसटीपीएस शक्तिनगर द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में सीआईएसफ के जवानों द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया गया एवं एनटीपीसी इकाई लाइन से लेकर एनटीपीसी टाउनशिप स्कूल मार्केट होते हुए  तिरंगा रूट मार्च पूरा किया जिसका उद्देश्य लोगों को “हर घर तिरंगा” अभियान के बारे में जागरूक करना था। इस अवसर पर इकाई प्रभारी गोपाल दत्त कमांडेंट सीआईएसफ यूनिट शक्ति नगर द्वारा सभी क्षेत्रवासियों को 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आग्रह किया गया। तिरंगा यात्रा में एनटीपीसी कर्मी, सीआईएसएफ जवान एवम अन्य गण्यमान्य अतिथियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.