टीआई ने यातायात नियमों के पालन पर दिया जोर, लोगों को किया जागरूक

Spread the love

सड़क सुरक्षा पखवाड़े का हुआ समापन

सोनभद्र। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में बुधवार को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के समापन पर यातायात नियमों के पालन का महत्व बताया। 2 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक चले इस पखवाड़े में लोगों को सड़क पर सुरक्षित रहने और नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। यह पहल सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए महत्वपूर्ण है। इस कार्यक्रम के समापन के मौके पर यातायात प्रभारी अविनाश सिंह ने यातायात संकेतों और नियमों के महत्व के बारे में जानकारी दी। 

उन्होंने कहा बगैर हेलमेट के मोटरसाइकिल कदापि न चलाये, अपने बच्चों को बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के बाइक व कार न चलाने दें। उनके अनुसार सड़क पर दुर्घटनाओं की संख्या को कम करने के लिए सभी को नियमों का पालन करना आवश्यक है। इस अवसर पर एआरटीओ प्रवर्तन राजेश्वर यादव ने हम सभी यातायात नियमों का पालन करें। अगर आप लोग के परिवार से कोई वाहन लेकर निकले तो उनको हेलमेट पहना कर घर से भेजें। हेलमेट हम लोगों के जीवन का अहम हिस्सा है। वाहन चलाते समय जल्दबाजी नही करनी चाहिए। धीरे वाहन चलाकर दुर्घटना से बचा जा सकता है। 

पीडब्लूडी एक्सीएन शैलेश ठाकुर ने सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने में योगदान दिया। पखवाड़े के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को सड़क पर सुरक्षित रहने की जानकारी दी गई। संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) आलोक यादव ने सभी से अपील की कि वे हमेशा यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि सभी मिलकर एक सुरक्षित सड़क परिवहन सुनिश्चित कर सकें। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय पर्स में चार चीजों का रखना जरूरी है। ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी के कागजात, पीयूसी, इंसोरेंस जरूर रखे। कहा कि यातायात के नियमों का पालन कर हम एक नए समाज का निर्माण कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में गुड सेमेरिटन को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला चिकित्सालय आई सर्जन डॉ प्रदीप कुमार, प्रधान सहायक कृपांकर दूबे, विनोद सोनकर, ललित नारायण त्रिपाठी, सारथी जुगलेश पाण्डेय, राजू सिंह, विजय पाण्डेय समेत यातायात के कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.