अनपरा (सोनभद्र )। रेणुसागर पावर डिवीजन रेणुसागर के मान्यता प्राप्त श्रम संगठनो तथा प्रबंधन पक्ष के मध्य रेणुसागर पावर डिवीजन के टेक्निकल ट्रेनिंग सेंटर मे रेणुसागर के तीनो मान्यता प्राप्त श्रम संगठन थर्मल पावर श्रमिक संघ, विद्युत मजदूर संघ एवं रेणुपावर श्रमिक संघ के पदाधिकारी विजय कुमार झा, शैलेन्द्र यादव एवं निर्दोष सिंह आदि के मांग पत्र पर प्रबंधन पक्ष से कई चरण के लम्बे वार्ता के दौरान त्रिवर्षीय दीर्घकालिक अभूतपूर्व समझौता 27जनवरी 2023 को सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। यह समझौता एक जनवरी 2023 से 31 दिसम्बर 2025 तक प्रभावी रहेगा। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष के.पी.यादव ने कहा कि इस अभूतपूर्व समझौता से हमारी परम्परागत औद्योगिक सौहार्द और सुदृढ़ होगा। समझौता सम्पन्न होने के उपरान्त मानव संसाधन के प्रमुख शैलेश विक्रम सिंह ने मान्यता प्राप्त श्रम संगठनों को धन्यवाद देते हुए कहा कि रेणुपावर के मान्यता प्राप्त श्रम संगठन हमारे विजनेश पार्टनर है तथा हर प्रकार के औद्योगिक परिस्थितियों मे प्रबंधन से कंधा से कंधा मिलाकर संस्थान के उत्तरोत्तर विकास मे सहयोग किया है। मान्यता प्राप्त थर्मल पावर श्रमिक संघ के मंत्री विजय कुमार झा ने इस समझौते को अविस्मरणीय एव अकल्पनीय बताते हुए कहा कि रेणुपावर प्रबंधन ने हम मान्यता प्राप्त श्रम संगठनों के उचित मॉगों को ध्यान मे रखा तथा आज के इस औद्योगिक परिवेश मे यह समझौता सराहनीय है।
इस अवसर पर प्रबंधन पक्ष की ओर से यूनिट हेड के. पी.यादव, मानव संसाधन के शैलेश विक्रम सिंह एवं वित्त एव वाणिज्य विभाग के अनिल सिंघानियां तथा अनुरक्षण विभाग के संजय कुमार तथा संचालन विभाग के गुलशन तिवारी कर्मचारी संबंध के परेश ढ़ोले, हितेन्द्र झा आदि मौजूद रहे। वही मान्यता प्राप्त श्रम संगठनों की ओर से विजय कुमार झा, शैलेन्द्र यादव, निर्दोष कुमार सिंह, अजय कुमार झा, गीता प्रसाद वैश्य एवं अरूण कुमार उनके अन्य कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे। समझौते के पश्चात् श्रमिकों में हर्ष की लहर व्याप्त है। कार्यक्रम का सफल संचालन परेश ढ़ोले ने सभी मान्यता प्राप्त श्रम संगठनों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सफलता पूर्वक किया । कार्यक्रम को सफल बनाने मे राजश्री सेन, राजेश राय, रमेश वर्मा आदि का योगदान रहा।