सोनभद्रl अनपरा थानाक्षेत्र के झिंगुरदुहा में शनिवार को मिट्टी का टीला गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर है। उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मरने वालों में दो महिला एक पुरुष शामिल हैं। हादसा तब हुआ जब चारों मिट्टी निकाल रहे थे। हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों ने थाने पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को मिट्टी के ढेर से निकाला। सभी को अस्पताल भेजवाया। जहां डॉक्टर ने तीन को मृत घोषित कर दिया
स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोपहर डेढ़ बजे के आस-पास अनपरा थाना क्षेत्र के झिंगुरदाह में हनुमान जी के मंदिर के पास सागरदह थाना ओबरा जनपद सोनभद्र निवासी रामजतन पुत्र रामदुलारे (52), नदहरा थाना ओबरा जनपद निवासी शिवकुमारी देवी (30) पत्नी अमेरिका गुर्जर, ननहरी थाना ओबरा जनपद सोनभद्र निवासी रामसूरत (32) पुत्र रामप्यारे और नदहरी थाना ओबरा जनपद सोनभद्र निवासी रमेशर (50) पत्नी केश्वर दब गए।
चारों के मिट्टी में दबने से चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें निकालने की कवायद शुरू की और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकला और अस्पताल भेजवाया, जहां डॉक्टर ने शिवकुमारी देवी, रामेशर, और रामसूरत को मृत घोषित कर दिया। वहीं रामजतन का इलाज जारी है, जिसे खतरे से बाहर बताया जा रहा हैl मौजूद प्रत्यक्षदर्शी राम जतन ने बताया कि मैं भी मिट्टी लेने आया था। मेरी जानकारी में चार लोग मिट्टी ढहने से दब गए। इससे ज्यादा लोग दबे हों तो उसके बारे में मुझे पता नहीं है।