सोनभद्र। म्योरपुर विकास खण्ड क्षेत्र के खन्ता टोले में रविवार की दोपकर लगभग 2 बजे आकाशीय बिजली गिरने से तीन बकरियों की मौत हो गयी। जबकि तीन बकरियां बुरी तरह झुलस गईं। पशुपालक अशर्फ़ी यादव ने बताया की रोज की भांति आज भी मेरी बकरियां घर से कुछ दूर चरने गयी थीं दोपहर बारिश के साथ तेज हवा चल रही थी कि इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिर गयी जिसकी चपेट में आने से तीन बकरियों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि तीन घायल हैं जिसमे से 1 की हालत नाजुक है। समाचार लिखे जाने तक पशुपालक पशु चिकित्साधिकारी को सूचना दे दिया था।