त्रिदिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस समारोह का शुभारंभ केन्द्रीय विद्यालय मुगलसराय में

Spread the love

*चंदौली/ दिनांक 24 से 26 जनवरी 2023 तक चलने वाले *उत्तर प्रदेश दिवस-2023*  का भव्य शुभारंभ केंद्रीय विद्यालय पं0 दीनदयाल उपाध्याय नगर के ऑडिटोरियम हाल में  विधायक चकिया  कैलाश आचार्य एवं जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन, सांसद प्रतिनिधि  सर्वेश कुशवाहा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस दौरान स्कूली बालिकाओं द्वारा गर्ल्स चाइल्ड-डे के अवसर पर रैली निकाली गई, जिसको जिलाधिकारी एवं  विधायक चकिया द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय के परिसर में उद्यान,सूचना, पर्यटन, सोशल सेक्टर, विकास विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पंचायती राज विभाग, उद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, कौशल विकास, श्रम सेवायोजन, बाल विकास, महिला कल्याण, चिकित्सा विभाग व अन्य विभागों द्वारा जन सामान्य की जानकारी तथा उन्हें लाभान्वित किए जाने के दृष्टिगत विभिन्न विकास परक व जनकल्याणकारी योजनाओं का स्टाल/प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है जिसका अवलोकन जिलाधिकारी व विधायक द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में गीत, नृत्य लोकसंगीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यालयों के बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत, भाषण आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, दिव्यांग जन, सोसल सेक्टर, खाद्य एवं रसद, प्रधानमंत्री आवास योजना, उद्योग विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन आदि विभिन्न विभागों के चिन्हित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र /स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपद के अधिकारी एवं कर्मचारियाें को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषक, चिकित्सक, लोक कलाकार, होटल व्यवसायी, पर्यावरणप्रेमी, उद्यमियों आदि को सम्मानित किया गया। 

 इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम का  राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन का सजीव प्रसारण भी देखा गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक चकिया कैलाश आचार्य एवं  विधायक पीडीडीयू नगर रमेश जायसवाल द्वारा जनपद  व प्रदेश के सतत विकास के संबंध में उपस्थित लोगों को संबोधित किया गया।   

         कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी,मत्स्य अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, दिव्यांग जन, पर्यटन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.