वाराणसी एनटीपीसी टांडा द्वारा अपने नैगमिक सामाजिक दायित्व-सामुदायिक विकास के तहत तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष एवं महिला एनटीपीसी कप हैंडबाल चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ एकलव्य स्टेडियम में किया गया। हैंडबाल एसोसिएशन, अम्बेडकरनगर के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सैमुअल पाॅल एन0, जिलाधिकारी महोदय अम्बेडकरनगर द्वारा माॅ सरस्वती एवं मेजर ध्यानचन्द के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। कार्यक्रम में एनटीपीसी टांडा के परियोजना प्रमुख एवं समारोह के विशिष्ट अतिथि संजय कुमार सिंह, महाप्रबंधक (परियोजना) जे.एस.अहलावत, महाप्रबंधक (मा0सं0) एस0एन0 पाणिग्राही, उप महाप्रबंधक (आर एंड आर) परवेज़ खान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी सैमुअल पाॅल एन0 ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि एनटीपीसी टांडा द्वारा जिले में पहली बार इस राज्य स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना प्रसन्नता का विषय है। इससे राज्य के युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया जा सकेगा। उन्होंने अपने संबोधन में एनटीपीसी टांडा द्वारा जनपद में किए जा रहे अनेक कल्याणकारी कार्यों की भरपूर सराहना की एवं धन्यवाद व्यक्त किया। एनटीपीसी टांडा के परियोजना प्रमुख एवं विशिष्ट अतिथि श्री संजय कुमार सिंह ने उपस्थित जनों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि एनटीपीसी टांडा के सामुदायिक विकास के अन्तर्गत जिला ओलम्पिक एसोसिएशन, अम्बेडकरनगर के तत्वावधान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय पुरुष एवं महिला हैण्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन जनपद अम्बेडकरनगर में किया जाना हर्ष की बात है।
इसी क्रम में आसपास के ग्रामीण युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से तीन दिवसीय हैंडबाल प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजन किया गया था। प्रदेश की अन्य टीमों के साथ हमारे ग्रामीण टीम को भी इस टूर्नामेन्ट में खेलने का अवसर मिल रहा है, यह हमारे लिए अत्यन्त उत्साहवर्द्धक है। इससे हमारे ग्रामीण टीम को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलने के साथ ही उन्हंे भविष्य में रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा।इससे पूर्व एनटीपीसी टांडा ने तीन दिवसीय हैंडबाल प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया था जिसमें महिला एवं पुरुष वर्गों में जीतने वाली टीमों को राज्य स्तरीय खेलने का मौका मिला है। इस तीन दिवसीय राज्य स्तरीय हैण्डबाल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए लखनऊ में एक प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसके उपरांत महिला एवं पुरुष वर्ग के चयनित खिलाड़ियो को राष्ट्रीय स्तर पर क्रमशः हैदराबाद एवं जयपुर से खेलने का अवसर प्राप्त होगा।जहाॅ एनटीपीसी टांडा ने ग्रामीण खेलकूद के विकास हेतु यह प्रतियोगिता प्रायोजित की वहीं जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव, हनुमान प्रताप सिंह ने कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। अयोध्या एवं प्रयागराज पुरुष एवं महिला वर्ग में अयोध्या बनाम लखनऊ के बीच खेला गया। दोनो ही वर्गों में अयोध्या की टीम विजयी रही। बस्ती बनाम वाराणसी पुरुष वर्ग में वाराणसी जीती। वाराणसी बनाम आयोध्या महिला वर्ग में अयोध्या की टीम ने विजय हासिल किया।