बाबा कीनाराम जी के तीन दिवसीय जन्मोत्सव समारोह का हुआ समापन

Spread the love

चहनिया , चंदौली । महाकापालिक अघोरेश्वर संत बाबा कीनाराम जी का तीन दिवसीय जन्मोत्सव समारोह हर हर महादेव बाबा कीनाराम जी के गगन भेदी जयघोष के साथ संपन्न हो गया। अघोराचार्य संत बाबा कीनाराम जी का 424 वां  जन्मोत्सव समारोह के तीसरे व अंतिम दिन शुक्रवार को चार बजे अल सुबह बाबा की आरती , भजन, कीर्तन,  रामायण पाठ के साथ दर्शन पूजन की शुरुआत हुई जो दिनभर श्रद्धालुओं द्वारा घंटा घड़ियाल बजा कर जयकारा के साथ बाबा कीनाराम जी को फुल माला ,  चढ़ाकर  आशीर्वाद लिया 

मंच पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकनाथ महाविद्यालय रामगढ़ की छात्राओं ने बाबा कीनाराम जी की  मनमोहक सोहर , भजन प्रस्तुत कर भक्तो को  मंत्रमुग्ध कर दिया , । अमर ज्योति विकलांग विद्यालय हरिहरपुर के बच्चो ने अपने अंदाज में भजन लोकगीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्र म में प्रस्तुत किया । इसी प्रकार मंच से लोकप्रिय भजन गायक  मंगला पाठक , हरिशंकर तिवारी , सहित अन्य नामचीन भोजपुरी गायक कलाकारों ने प्रस्तुति दी।

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ,के साथ देवेंद्र सिंह मुन्ना, आनंद सिंह हलचल , ध्रुव मिश्रा, जयप्रकाश सिंह बबलू  एवं भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह , आदि नेताओ ने बाबा का दर्शन पूजन किया ।  मठ परिसर स्थित भंडारे में बाबा कीनाराम जी के हजारों भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया । उधर मेला परिसर में काफी भीड़ रही चाट , जलेबी , मिठाइयों , गुब्बारे , चरखी, झूला समेत अन्य दुकानों पर पुरुषो , महिलाओ , बच्चो की भीड़ देखने लायक थी। पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चाक चौबंद रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.