अहरौरा, मिर्जापुर / अहरौरा नगर पालिका क्षेत्र के पुराना पोखरा पर स्थित प्राचीन शीतला माता मंदिर का श्रृंगार नवरात्रि के अष्टमी को किया गया जहां हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंच कर हाजिरी लगाई और शीतला माता के चरणों में मत्था टेका।अहरौरा नगर पालिका क्षेत्र के पुराना पोखरा पर स्थित शीतला माता के मन्दिर को अति प्राचीन मंदिर बताया जाता हैं।पोखरा निवासी संजय सिंह एव दिनू सिंह ने बताया की जब अहरौरा क्षेत्र पुरा जंगल क्षेत्र था और पोखरे का निर्माण नहीं हुआ था उसके पहले से शीतला माता का मंदिर एव मूर्ति स्थित है।
बताया जाता हैं की अगर क्षेत्र में दस बीस किलोमीटर दूर तक किसी के उपर माता का प्रकोप होता है तो वह आकर शीतला माता के दर्शन पूजन करता है तो उसको लाभ मिलता है।नवरात्रि की अष्टमी को शीतला माता का श्रृंगार कर मन्दिर को आकर्षण तरीके से सजाया गया है।बता दें की इसी पोखरे पर शीतला माता मंदिर से थोड़ा दूर ही अति प्राचीन दुर्गा जी की प्रतिमा स्थित है।बताया जाता हैं की दुर्गा जी की प्रतिमा को अहरौरा बाध में स्थित राजा बलवंत सिंह के किले से लाकर स्थापित किया गया है।