सोनभद्र। रॉबर्ट्ससगंज कोतवाली क्षेत्रांतर्गत कैथी द्वितीय गांव निवासी राकेश मौर्या की हाईवा वाहन का बीती रात्रि में चोरों द्वारा चार टायर खोलकर चुरा लिया गया। वाहन मालिक राकेश मौर्या ने बताया कि राबर्ट्सगंज-घोरावल मार्ग पर उनके घर के सामने उनकी हाईवा वाहन यू पी 64 सी टी 0578 खड़ी थी। जिसका बीती रात्रि में चोरों द्वारा चार टायर खोलकर चुरा लिया गया है। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी उन्हें तब हुई जब सुबह घर के सदस्य जागे तो देखा कि उनके हाईवा वाहन के बाएं तरफ के पीछे का चार टायर चोरों द्वारा चुरा लिया गया है। आस पास के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई। लोग यह कहने से नहीं रुके कि जब मुख्य मार्ग पर से वाहनों के टायर, बैटरी यहां तक की वाहन ही चोर चुरा ले जा रहे हैं तो अन्य जगहों पर क्या होता होगा? जबकि इस मार्ग पर हर समय वाहनों का आवागमन हो रहा है और पुलिस भी गस्त करने का दावा करती रहती है फिर भी चोर चोरी करने में सफल हो जा रहे हैं।
लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणालियों और गस्त पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहने से नहीं रुके की पुलिस गस्त सक्रियता से करती तो चोरी जैसी घटनाओं पर पूर्ण रूप से रोक लग सकती है। लेकिन पुलिस सड़क पर बेमतलब खड़ी वाहनों और घुमंतू सोहदों को टोकना, पूछना मुनासिब नहीं समझती है। जिसके कारण चोर चोरी करने में सफल हो जा रहे हैं। जबकि सरकार पुलिस विभाग को लग्जरी वाहन इसलिए उपलब्ध कराई हुई है कि जनता के बीच जल्द पहुंचे और गस्त करने में पुलिस को कोई परेशानी ना हो। लेकिन सरकार की मंशा पर पानी फेरते हुए पुलिसकर्मी लग्जरी वाहनों में केवल बैठकर आराम फरमाते रहते हैं और चोर चोरी, हत्यारे हत्या करके अपने कार्य को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। इसलिए पुलिस विभाग पर से लोगों का भरोसा टूटता जा रहा है। लोगों का कहना है कि पुलिस अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन नहीं करती है जब कोई घटना घटित हो जाती है तब पुलिस सक्रिय होती है फिर कुछ दिन बाद उसी ढर्रे पर चलने लगती है। जिसके कारण लोगों के घरों और वाहनों के सामानों की चोरी हो जा रही है। हालांकि पीड़ित ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर चोरी की घटना का सूचना दे दिया है। अब देखना यह है कि पुलिस चोरों को पकड़ पाती है या चोर पुलिस के पकड़ से दूर ही रह जाते हैं।