नवागत थानाध्यक्ष को चोरों की खुली चुनौती

Spread the love

चार्ज लेते ही नवागत थानाध्यक्ष को चोरों ने दी सलामी, पंचायत भवन में चोरी से इलाके में हड़कंप

बबुरी । थाना क्षेत्र चंदाइत गांव में अज्ञात चोरों ने पंचायत भवन के गेट का ताला तोड़कर कंप्यूटर, कैमरा, तीन वीआईपी कुर्सी सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए।आपको बता दें कि बबुरी क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरियों से स्थानी लोगों में दहशत का माहौल है। वही बबुरी थाना क्षेत्र के चंदाइत गांव में अज्ञात चोरों ने पंचायत भवन का गेट का ताला तोड़कर कंप्यूटर, एलईडी टीवी ,कैमरा,तीन वीआईपी कुर्सी,सहित अन्य सामान चोरी कर ली। वही जब गांव के लोगों ने सुबह टहलते वक्त पंचायत भवन का ताला टूटा हुआ देखे तो उनके होश उड़ गए। वहीं ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी। वही ग्राम प्रधान रामाश्रय सिंह ने चोरी की सूचना बबुरी थाने पर देकर उचित कार्यवाही की मांग की ।

मौके परजुटीभीड़

इस संबंध में बबुरी थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत भवन चोरी की शिकायत की है। जिसमें रजिस्टर भी गायब है, इस मामले में जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.