वाराणसी/ पड़ाव के गंगातट स्थित अघोरेश्वर भगवान राम महाविभूति स्थल के पावन प्रांगण में जब आश्रम के श्रद्धालु उपासक पवित्र नवरात्र पर्व की महाष्टमी पूजन में शांतिपूर्ण चित्त से निमग्न थे, तभी तीन गुंडों (सहादुर साहनी, बिनोद साहनी ‘डांसर’ व सुजीत साहनी) के नेतृत्व में अराजक तत्व जो किसी पार्टी के बताये जा रहे थे, जबरन आश्रम प्रांगण में घुस आये और आश्रम के गंगा द्वार का ताला तोड़े, मना करने पर आश्रम में रहकर निःशुल्क शिक्षा ग्रहण करने वाले आदिवासी बच्चों को डराए-धमकाए तथा कार्यकर्ताओं, उपासकों व वृद्धजनों को बुरी तरह से मारा-पीटा और भद्दी-भद्दी गालियां दीं|
उल्लेखनीय है कि बाबा भगवान राम ट्रस्ट, श्री सर्वेश्वरी समूह व अघोर परिषद् ट्रस्ट के अध्यक्ष और परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी के उत्तराधिकारी पूज्यपाद बाबा औघड़ गुरुपद संभव राम जी जो वर्तमान में छत्तीसगढ़ के जशपुर जनपद में स्थित बाबा भगवान राम ट्रस्ट के मुख्यालय- ब्रह्मनिष्ठालय सोगड़ा में भक्तजनों के साथ नवरात्रि की उपासना में हैं, आपको जब परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु के समाधि परिसर में हुई मारपीट और बदतमीजी की सूचना मिली तो आप बहुत दुखी हुए|
अब इस सम्बन्ध में प्रशासनिक हीला-हवाली, लीपा-पोती व उदासीनता, खासतौर पर वाराणसी मंडल के पुलिस कमिश्नर की तरफ से आश्रम प्रबंधन पर शिकायत वापसी का दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है| पूज्य बाबा जी को सभी बिन्दुओं से अवगत कराया गया| आपने अत्यंत पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा-
“जब श्रद्धालु उपासक नवरात्र के अनुष्ठान में महानिशा पूजन की तैयारी कर रहे हों, उसी समय राक्षसों की तरह गुंडे जबरदस्ती अन्दर आ जायँ और द्वार पर लगा ताला तोड़ें, मारपीट करें, ऐसे में पुलिस कमिश्नर के प्रर्थना-पत्र वापसी की बात बहुत दुखदायी है| आज उन्होंने ताला तोड़ा है, मारपीट की है, कल यही लोग घरों में घुसकर बहू-बेटियों की इज्जत लूटेंगे| जिस रामराज्य की बात मोदी जी व योगी जी कर रहे हैं, उनकी नाक इनके कृत्यों से कट जाएगी| पूज्य बाबा ने कहा कि सीपी साहब गुंडों और अराजक तत्वों के बारे में ऐसा कैसे कह सकते हैं| इन गुंडों व अराजक तत्वों को दंड देकर एक नजीर पेश करना था, नहीं तो यही लोग आगे चलकर आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देंगे|”