सोनभद्र। कुसाही पेयजलापूर्ति पिछले तीन चार दिनों से बाधित होने पर कॉंग्रेस मीडिया प्रभारी शत्रुंजय मिश्रा ने गहरा आक्रोश ब्यक्त करते हुए कहा कि पेयजलापूर्ति न होने से आम जनता मे भारी आक्रोश व्याप्त है, ये आक्रोश कभी भी जल निगम कार्यालय पर फुट सकता है, बढ़ौली,गोरारी, उरमौरा, कम्हारी सहित कई गांवों मे पेयजलापूर्ति ठप है । उन्होंने कहा कि कुसाही पेयजल आपूर्ति बाधित होने से लगभग बीस से 30 गांवों के लोगों मे पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन जिले के जल निगम अधिकारियों पर इस भीषण गर्मी में पेयजलापूर्ति के लिए कोई जिम्मेदारी और जवाबदेही नहीं है।
श्री मिश्र ने कहा कि कि कुसाही पेयजल योजना से लगभग 156 गांवों को पेयजलापूर्ति करने के लिए स्थापित किया गया था, लेकिन अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के उपेक्षा से महज कुछ गांवों तक ही सीमित रह गया है, उन गांवों मे भी प्रत्येक दिन आपूर्ति नहीं होने से लाखों लोगों को इस भीषण गर्मी मे प्यास बुझाने के लिए दूर दूर से पानी ढोने पर मजबूर होना पड़ रहा है, हैंडपंप के सुख जाने से भी पेयजल की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, साथ ही साथ कहा कि कुसाही पेयजलापूर्ति 24 घंटे के अंदर बहाल नहीं हुई तो जल निगम कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।