वन विभाग ने रेस्क्यू कर डैम में छोड़ा, लोगों नें ली राहत की सांस
बीजपुर/सोनभद्र। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बीजपुर के पुनर्वास प्रथम स्थित लाले केवट के घर के सामने रविवार रात एक विशालकाय मगरमच्छ दिखाई देने से रहवासियों में हड़कम्प मच गया।जानकारी के अनुसार तीन दिन हुई लगातार बारिश में मगरमच्छ कही से भटक कर बस्ती में आ गया था जिसे देखते ही आस पास के लोगों में हड़कंप मच गया।
गाँव के महेश गुप्ता ने इसकी सूचना वन क्षेत्राधिकारी जरहा राजेश सिंह को दी सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुँची वन विभाग की एक्सपर्ट टीम ने मगरमच्छ को पकड़ने की जुगत में लग गयी और थोड़ी ही देर में लकड़ी बांस बल्ली की मदत से सतर्कता पूर्वक लगभग सात फिट लंबे मगरमच्छ को कब्जे में कर लिया।पकड़े गए मगरमच्छ को टीम ने सुरक्षित ढंग से रिहंद जलाशय में ले जाकर छोड़ दिया।मगरमच्छ के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली वही रात्रि में कड़ी मशक्कत कर पकड़ने वाली टीम में रेंजर राजेश सिंह,फारेस्टर लवलेश सिंह सहित तमाम वनकर्मी ग्रामीण मौके पर मौजूद थे।वन विभाग के इस साहसिक कार्य के लिए लोग खूब प्रशंसा कर रहे हैं।