सोनभद्र। कहते हैं परोपकार से बड़ा कोई धन नहीं होता और परोपकारी से बड़ा कोई धनवान नहीं ,उस 75 वर्षीय महिला के चेहरे पर संतोष सिर्फ एक कंबल के पाने से नहीं था बल्कि उस सम्मान से था जो आज किशोरी देवी मेमोरियल सोसायटी की अध्यक्षता ज्योति राय द्वारा उसे दिया गया था
15 जनवरी दिन सोमवार को किशोरी देवी मेमोरियल संस्था द्वारा गरीबों असहयों को वस्त्र एवं कंबल वितरण किया गया लगभग 200 की संख्या में पहुंचे गरीबों ने बड़ी खुशी के साथ कंबल लिया और संतोष जताया। किशोरी देवी मेमोरियल संस्था की अध्यक्ष ज्योति राय ने कहा कि उनका उद्देश्य गरीबों असहायों को हर प्रकार की मदद पहुंचाना है ।उनकी संस्था प्रत्येक वर्ष गावों में कैंप लगाकर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही वस्त्र बांटकर कर राहत पहुंचाने का काम करती रही है और आगे भी इसी प्रकार गरीबों की हर संभव मदद के लिए प्रयासरत रहेगी।
ज्योति राय ने मकर संक्रांति के पर्व को देखते हुए मिष्ठान वितरण कर सभी लाभार्थियों को ढ़ेरों बधाइयां दी। इस अवसर पर संस्था के मिडिया प्रभारी प्रमोद कुमार सहित तमाम पदाधिकारि मौजूद रहे।।कार्यक्रम का संचालन संस्था के कोषाध्यक्ष एस पी पाण्डेय ने किया।