शादी का इकरारनामा तोड़ने कचहरी पहुँचे युवक-युवती आपस में भिड़े

Spread the love

 दुद्धी/सोनभद्र। कचहरी परिसर में मंगलवार को अचानक उस वक्त हड़कंप मच गया,जब धर्म विशेष से ताल्लुक रखने वाले एक युवक व युवती एक दूसरे की पिटाई करते हुए गुत्थमगुत्था होने लगे। इससे वहां कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया। इस बीच सूचना पाकर झट मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों को कोतवाली ले आई। पुलिसिया पूछताछ में युवक एवं युवती ने बताया कि उनके बीच कुछ दिन तक आन लाइन प्रेम होने के बाद वे अपने अपने घर मे रहते हुए कानूनी विवाह के लिए रजिस्ट्रड  इकरारनामा बनवाया था। कुछ माह पूर्व दोनों के बीच अनबन शुरू हुई,तो वे उस एग्रीमेंट को तोड़ने का मन बना लिया। दोनों ने आपसी सहमति बनाते हुए मंगलवार को दुद्धी न्यायालय में उपस्थित होकर अलग जीवन बसाने के लिए किसी अधिवक्ता से सलाह मशविरा कर ही रहे थे कि अचानक दोनों में किसी बात को लेकर शुरू हुई बहस मारपीट में तब्दील हो गई। बहरहाल मामला समझने के बाद पुलिस ने दोनों को शांतिपूर्ण ढंग से कानूनी कार्यवाही पूर्ण करने की चेतावनी देते हुए छोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.