बीजपुर । राजभाषा हिंदी के विकास एवं प्रचार व प्रसार की गतिविधियों का निरीक्षण करने के उद्देश्य से संसदीय राजभाषा समिति की दूसरी उप-समिति की बैठक प्रयागराज में आयोजित की गई, जिसमें संसदीय समिति के सदस्य एवं सांसद सुशील कुमार गुप्ता तथा प्रयागराज की सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी की गरिमामई उपस्थिति रही। एनटीपीसी रिहंद द्वारा राजभाषा के संवर्धन एवं प्रचार-प्रसार में निरंतर किए जा रहे कार्यक्रमों, कार्यशालाओं तथा जनजागृत्ति के अन्य उपक्रमों से संबंधित प्रस्तुतीकरण माननीय सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसे देखकर सांसदगणों ने कहा कि एनटीपीसी रिहंद ना केवल विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में बढ़ रहा है। बल्कि साथ-साथ राजभाषा हिंदी को भी भरपूर बढ़ावा दे रहा है।
सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने एनटीपीसी रिहंद द्वारा हिन्दी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुये संतोष व्यक्त किया कि एनटीपीसी रिहंद जैसी संस्थाओं की बदौलत राजभाषा हिंदी का भविष्य उज्ज्वल है। परियोजना प्रमुख (रिहंद) पंकज मेदीरत्ता ने सांसदगणों सहित अन्य अतिथियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) जाकिर खान ने संसदीय समिति के समक्ष राजभाषा संबंधी गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर केन्द्रीय विद्युत मंत्रालय के संयुक्त सचिव दर्भ मुल्ल साई बाबा, सहायक निदेशक राजभाषा अनिल कुमार, एनटीपीसी के केन्द्रीय कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) सी. कुमार, उप महाप्रबंधक (राजभाषा) अतरसिंह गौतम एवं एनटीपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, एनटीपीसी रिहंद के उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संतोष कुमार उपाध्याय, कार्यपालक (नैगम संचार) ग्रीष्मा कुमारी उपस्थित रहे।