मौसम: 2 दिन बाद पूर्वांचल वासियों को और सताने वाली है गर्मी, 42 डिग्री तक पहुंचेगी तापमान

Spread the love

पूर्वांचल का मौसम 2 दिनों में और कड़ा रुख अपनाने वाला है। मंगलवार से वाराणसी और आसपास के इलाकों के तापमान में 2 से ढाई डिग्री की बढ़ोतरी की सम्भावना है। इस दौरान पारा लगातार बढ़ने वाला है। 

सोमवार की सुबह 9 बजते से ही धरती पर आने वाली सूर्य की किरणों ने तल्खी बढ़ा दी है। 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं हवाएं भी बेअसर साबित हुईं। 

मौसम विशेषज्ञों ने कहा कि अब गर्मी और अधिक बढ़ने वाली है, घटने का कोई आसार नहीं है। क्योंकि पारा चढ़ने से रुकने के लिए फिलहाल कोई कारण मौजूद नहीं है। रविवार तक दिखने वाले छिटपुट बादल भी सोमवार को समाप्त हो गया और आसमान साफ हो गया। 

अधिकारी का कहना 

फिलहाल तापमान में गिरावट का कोई कारण नहीं है, इसलिए अब गर्मी और बढ़ने वाली है। आसमान में छाए रहने वाले छिटपुट बादल भी सोमवार से साफ हो गए। – प्रो. मनोज श्रीवास्तव, मौसम वैज्ञानिक, बीएचयू

Leave a Reply

Your email address will not be published.