अहरौरा, मिर्जापुर/ क्षेत्र के खजगीपुर गांव के ग्राम प्रधान द्वारा गांव का गंदा पानी अहरौरा जमुई रोड के किनारे किनारे नाली बनाकर आनंदीपुर गांव के पास स्थित नहर में गिराने का गुरुवार को आनंदीपुर के ग्रामीणों ने जोरदार विरोध किया और कहा की हम लोग गांव का गंदा पानी नहर में नही गिरने देगे।
ग्रामीणों के कहना है की खाजगीपुर गांव के ग्राम प्रधान द्वारा मनमानी ढंग से पूरे गांव का गंदा पानी नाली बनाकर गलत तरीके से आनंदीपुर गांव के पास स्थित नहर के कुलावा में गिराया जा रहा है।जब की उक्त नहर एव उसके कुलावा से हम लोग सिंचाई करते हैं गांव का गंदा पानी आने से सिंचाई में परेशानी होंगी और फसल भी खराब होंगी।विरोध करने वालों में आनंदीपुर गांव के छेदी बिंद, कल्लू , अशोक, शारदा, बृजेश कुमार, मनीष कुमार, शिव मूरत, राजपति यादव, राजू मिश्र, बबलू मिश्रा, मोहर बिंद सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।