नववर्ष पर गुलजार रहीं नौगढ़ की वादियाॅ, खूब पसंद आये लोगों को यहां के झील झरने 

Spread the love

पर्यटन के दृष्टिकोण से पूर्वांचल का मिनी कश्मीर है चन्दौली जिले का नौगढ़ 

नौगढ़। (ओमकार नाथ) / नववर्ष पर क्षेत्र के पर्यटन स्थल पहाड़ियां मंदिर व वनांचल की सुरम्य वादियां सैलानियों की भीड़ से गुलजार रही। सुरक्षा ब्यवस्था में पुलिस व पीएसी बल के जवान दिनभर क्षेत्र में चक्रमण करते रहे।

राजदरी देवदरी, औरवाटांड़, छानपाथर, जल प्रपात भैसौड़ा बांध, अमरा भगवती, झारखंडी महादेव, गहिला बाबा, कोईलरवा हनुमान मंदिर, चन्द्रप्रभा नदी के किनारे ईत्यादि स्थानों पर जनपद वाराणसी मिर्जापुर सोनभद्र व क्षेत्रीय सैलानियों की काफी भीड़ रही । युवाओं का समूह मौज मस्ती करने में मशगूल रहा।

परिवार नाते रिश्तेदार व दोस्तों के साथ काफी संख्या में पहुंचे सैलानियों ने वनांचल के सुरम्य वादियों के बीच  मिल बैठकर के जश्न के माहौल में भोजन पकाया।

 वहीं गहिला बाबा मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। दूरदर्शन चैनल पर चन्द्रकान्ता धारावाहिक का प्रसारण होने के बाद से सुर्खियों में आये नौगढ किला को देखने के लिए नववर्ष पर काफी संख्या में  सैलानी पहुंचे थे। झील झरनों की आवाज सैलानियों को अपने ओर खूब आकर्षित करती है। सरकार के प्रयासों से क्रमशः विकास हो रहा है मगर बहुत कुछ अभी किया जाना शेष है।

राजदरी देवदरी पर वन विभाग से भारी शुल्क लिया जाता है जिससे तमाम शैलानी जंगल में इधर-उधर बना खा कर निकल जाते हैं।सरकार को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। इस क्षेत्र के लोगों को पर्यटन उद्योग से रोजगार कैसे मिले इस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.