विकसित भारत संकल्प यात्रा के “शहरी चरण” का नई बाजार व सुरियावां में भव्यता के साथ हुआ आयोजन

Spread the love

*सातों नगरीय निकायों में संचालित हो रही है शहरी विकसित भारत संकल्प यात्रा-शहरी नोडल अधिकारी/अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य*

भदोही / भारत को 2047 के पूर्व विकसित राष्ट्र बनाने के दूरदर्शी विजन के क्रम में ‘‘मोदी की गारंटी गाड़ी’’ अर्थात विकसित भारत संकल्प यात्रा के शहरी चरण का जिलाधिकारी गौरांग राठी के मार्गदर्शन व पयर्वेक्षण में आज नगर पंचायत नई बाजार के दशमी चौराहा पर अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी सुजीत कुमार एवं नगर पंचायत सुरियावा के अटल चौराहा पर मा.जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, .अध्यक्ष विनय चौरासिया , पूर्व विधायक रविंद्र त्रिपाठी व अधिशासी अधिकारी शशिकांत तिवारी की उपस्थिति में आयोजित दिव्य व भव्य कार्यक्रम में शहरी नोडल अधिकारी/अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य, सूचना व प्रसारण मंत्रालय जिला नोडल  अधिकारी दिनेश कुमार त्रिपाठी, द्वारा एलईडी वैन पर पुष्प वर्षा करते हुए शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर वंचित लाभार्थियों का शहरी विभिन्न योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करवाते हुए पूर्व में चयनित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व प्रतीकात्मक चाबी प्रदान किया गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सभी का समग्र विकास किया जा रहा है।  सुरियावा अध्यक्ष विनय चौरसिया ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य सरकारी योजनाओं व सेवाओं को उन लोगों तक पहुॅचाना है जो अब तक वंचित/छूट गये थे। विकसित भारत संकल्प यात्रा के चार अमृत स्तम्भ है भारत की नारी शक्ति, युवा शक्ति, किसान और गरीब परिवार भारत।

विकसित द्वारा संकल्प यात्रा शहरी के नोडल अधिकारी/अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने बताया कि जनपद के सभी सातों नगरीय निकायों में यह यात्रा 24 जनवरी तक संचालित होगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के शहरी चरण के अंतर्गत शहरी समर्पित विभिन्न योजनाओं में वांचित लोगों को ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करते हुए चयनित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र या प्रतीकात्मक आवास चाबी आदि वितरित किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी का रिकार्ड किया गया वीडियों संदेश एवं विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियों का प्रसारण उपस्थित लोगों ने देखा व आत्मसात किया। विभिन्न योजनाओं के सफल लाभार्थियों ने ‘‘मेरी कहानी, मेरी जुबानी’’/सफलता की कहानी कार्यक्रम के अन्तर्गत अपने अनुभव साझा करते हुए दूसरे लोगों को प्रेरित किया।

उपस्थित महिला स्वयं समूंह की सदस्यों, स्कूल छात्र/छात्राओं व स्थानीय कलाकारों द्वारा धरती कहे पुकार के सांस्कृतिक प्रस्तुति देते हुए स्वच्छता गीत से लोगों को जागरूक किया गया। विकसित भारत पर आधारित ऑन-स्पॉट क्विज में स्थानीय बेसिक माध्यमिक, डिग्री कालेज के छात्र/छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

राजस्व विभाग के अन्तर्गत लाभार्थियों को घरौनी का वितरण/स्वामित्व योजना से संतृप्त किया गया। नगर विकास विभाग के अन्तर्गत पक्का गॉव, पक्का घर का उत्सव मनाते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं समूह सखियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। मनरेगा जाब-कार्ड धारकों सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों ने अपनी जुबानी में अपने लाभ/सफलता की कहानी सुनाकर लोगों को प्रेरित किया। सहकारिता विभाग के अन्तर्गत  सहकारी समिति का सदस्य बनाकर प्रमाण पत्र देते हुए उन्हें लाभान्वित किया गया। रासायनिक उर्वरकों के वैकल्पिक उर्वरकों जैसे ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के प्रयोग का प्रदर्शन व प्रचार-प्रसार किया गया।

स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत स्टॉल के माध्यम से चिकित्सा परीक्षण एवं आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया। पशुपालन विभाग के स्टॉल के अन्तर्गत पशुओं सामयिक टीकाकरण व रोगों के बारे में कृषकों को जागरूक किया गया। आपूर्ति एवं विपणन विभाग के स्टॉल के अन्तर्गत पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गतन निःशुल्क राशन एवं पीएम उज्ज्वला योजना पर प्रकाश डाला गया। जनपद में ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ ग्रामीण के रूट चार्ट/कार्यक्रम के क्रम में खण्ड विकास अधिकारी औराई नवीन गुप्ता के नेतृत्व में भवानीपुर पूर्वी व भटपुरवा, खण्ड विकास अधिकारी डीघ में दिलीप कुमार के नेतृत्व में डीघ बैरिबीस ,खण्ड विकास अधिकारी भदोही विनोद कुमार के नेतृत्व में घसकरी व उधवामाफी ,इसी क्रम में खण्ड विकास अधिकारी सुरियावा सुधाकर दुबे के नेतृत्व में नरोत्तमपुर, एकोनी ,बढियानी व पूरे खुशहाल में एलईडी वैन द्वारा उपस्थिति में जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों द्वारा वैन पर पुष्प वर्षा करते हुए विकसित भारत संकल्प की प्रतिज्ञा ली गयी। साथ ही ग्रामीण संवाद यात्रा कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published.