विकसित भारत संकल्प यात्रा के “शहरी चरण” का इंद्रामिल व फूलनदेवी तिराहे पर भव्यता के साथ हुआ शुभारंभ

Spread the love

भदोही / भारत को 2047 के पूर्व विकसित राष्ट्र बनाने के दूरदर्शी विजन के क्रम में ‘‘मोदी की गारंटी गाड़ी’’ अर्थात विकसित भारत संकल्प यात्रा के शहरी चरण का  जिलाधिकारी गौरांग राठी के मार्गदर्शन व पयर्वेक्षण में आज नगर पालिका परिषद भदोही के इंद्रामिल व फूलनदेवी तिराहे पर आयोजित दिव्य व भव्य कार्यक्रम में मा शहरी नोडल अधिकारी/अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य,पीआईबी नोडल दिनेश कुमार त्रिपाठी,उपनिदेशक कृषि डॉ.अश्विनी कुमार सिंह द्वारा एलईडी वैन पर पुष्प वर्षा करते हुए शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर वंचित लाभार्थियों का शहरी विभिन्न योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करवाते हुए पूर्व में चयनित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व प्रतीकात्मक चाबी प्रदान किया गया।

पीआईबी नोडल अधिकारी दिनेश कुमार त्रिपाठी‌ ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य सरकारी योजनाओं व सेवाओं को उन लोगों तक पहुॅचाना है जो अब तक वंचित/छूट गये थे। विकसित भारत संकल्प यात्रा के चार अमृत स्तम्भ है भारत की नारी शक्ति, युवा शक्ति, किसान और गरीब परिवार भारत।

विकसित द्वारा संकल्प यात्रा शहरी के नोडल अधिकारी/अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने बताया कि जनपद के सभी सातों नगरीय निकायों में यह शहरी चरण 6 दिनों तक अर्थात 24 जनवरी तक संचालित होगा ।जिसके क्रम में नगर पालिका परिषद भदोही में 21 जनवरी तक एवं शेष सभी निकायों में एक-एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के शहरी चरण के अंतर्गत शहरी समर्पित विभिन्न योजनाओं में वांचित लोगों को ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करते हुए चयनित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र या प्रतीकात्मक आवास चाबी आदि वितरित किया जाएगा।

उपस्थित महिला स्वयं समूंह की सदस्यों, स्कूल छात्र/छात्राओं व स्थानीय कलाकारों द्वारा धरती कहे पुकार के सांस्कृतिक प्रस्तुति देते हुए स्वच्छता गीत से लोगों को जागरूक किया गया। विकसित भारत पर आधारित ऑन-स्पॉट क्विज में स्थानीय बेसिक माध्यमिक, डिग्री कालेज के छात्र/छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं व खिलाड़ियों व अन्य लोगों को अभिनन्दन करते हुए पुरस्कृत किया गया। विकास उपलब्धियों का जश्न मनाते हुए भूमि रिकार्ड का शत-प्रतिशत डिजिटलीकरण, ओ0डी0एफ0 प्लस स्थिति, जल जीवन मिशन की संतृप्ति पर बल दिया गया। ऑन-स्पॉट सेवाओं के अन्तर्गत स्वास्थ्य शिविर (टीबी स्क्रीनिंग, एनीमिया) पीएम उज्ज्वला नया नामांकन और बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण, पीएम किसान योजना में नया पंजीकरण, ई के0वाई0सी0, मेरा भारत स्वयं सेवक नामांकन की सुविधाओं से नगरवासियों को आच्छादित किया गया।

अग्रणी जिला प्रबन्धक के द्वारा बैंक स्टॉल के माध्यम से कृषकों की ईकेवाईसी, आधार से लिंक, किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा लोन, व्यवसायिक लोन से वंचित लोगों को संतृप्त करते हुए प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कृषि विभाग द्वारा जागरूकता स्टॉल लगाते हुए विभिन्न कृषि/कृषक आधारित योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत प्रमाण पत्र वितरित किया गया। प्रगतिशील कृषकों को स्थानीय ग्राम स्तर पर किसानों को जागरूक करने हेतु पुरस्कृत किया गया। कृषि विभाग द्वारा मृदा परीक्षण, प्राकृतिक खेती, श्रीअन्न/मिलट्स की उपयोगिता, स्थानीय कृषि उत्पादन संगठनों के उत्पादन के प्रति प्रदर्शनी रबी अभियान के अन्तर्गत प्रगतिशील कृषकों द्वारा उच्च उत्पादकता प्राप्त करने हेतु संवाद कार्यक्रम किया गया।

जनपद में ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ ग्रामीण के रूट चार्ट/कार्यक्रम के क्रम में खण्ड विकास अधिकारी औराई नवीन गुप्ता के नेतृत्व में पठकौली व महदवा, खण्ड विकास अधिकारी डीघ में दिलीप कुमार के नेतृत्व में मवैया जान सिंह उपरवार,खण्ड विकास अधिकारी भदोही विनोद कुमार के नेतृत्व में जगरनाथ व रामपुर,इसी क्रम में खण्ड विकास अधिकारी सुरियावा सुधाकर दुबे के नेतृत्व में हरीपुर, मानशाहपुर , सांडा व डुहिया में एलईडी वैन द्वारा उपस्थिति में जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों द्वारा वैन पर पुष्प वर्षा करते हुए विकसित भारत संकल्प की प्रतिज्ञा ली गयी। साथ ही ग्रामीण संवाद यात्रा कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published.