एनटीपीसी काँटी में आयोजित दो दिवसीय आनन्द मेला सोमवार को संपन्न  

Spread the love

मुजफ्फरपुर।एनटीपीसी काँटी के आवासीय परिसर में आयोजित दो दिवसीय मिलन मेला सोमवार को संपन्न हो गया। स्थानीय लोगों की सहभागिता अच्छी खासी देखी गई। शाम ढलते ही सैकड़ों महिलाएं और बच्चे मेला में लुफ्त उठाने के लिए पहुंची। मेले में स्थानीय लोगों ने विभिन्न स्टालों पर लजीज व्यंजन का भरपूर लुत्फ उठाया, विभिन्न प्रकार के खेलों से भरपूर मनोरंजन किया|

मेले की प्रमुख आकर्षण का केंद्र लक्की ड्रा प्रतियोगिता के भाग्यशाली विजेताओं को पुरस्कार वितरण समारोह रहा। मुख्या अतिथि के तौर पर उपस्थित  सुदीप नाग, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक, पूर्वी क्षेत्र – प्रथम ने लक्की ड्रा के प्रथम भाग्यशाली विजेता को प्रथम पुरस्कार के तहत स्कूटी, द्वितीय स्थान के विजेता को स्मार्ट टीवी तथा तृतीय विजेता को वॉशिंग मशीन प्रदान किया | साथ ही अन्य बीस विजेताओं को भी आकर्षक इनाम से सम्मानित किया गया। मेले में स्थानीय लोगों ने बिभिन्न स्टॉल से जमकर खरीदारी भी की। कार, व्यंजन, खेल, इत्यादि के स्टाल पे जा कर ग्रामीणों ने जैम कर मनोरंजन किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसका लोगो ने भरपूर आनंद लिया । 

परियोजना प्रमुख  मधु एस ने बताया कि एनटीपीसी में सामाजिक सरोकार से जुड़ी कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन होता रहता है , जिससे स्थानीय लोगों और एनटीपीसी का सम्बंध मजबूत हो सके। भविष्य में भी इस तरह के आयोजन का प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर  तापस साहा, महाप्रबंधक (ओ एन्ड एम), मनोज सिन्हा, महाप्रबंधक (संविदा व सामग्री एवं तकनीकी सेवा),  महेशकुमार सुथार, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन), एनटीपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं संघमित्रा महिला मंडल की सभी सदस्याएं भी उपस्थित थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published.