तीन दिवसीय बालिका हाकी प्रशिक्षण शिविर का समापन प्रमाण पत्र प्रदान कर किया गया

Spread the love

अंबेडकरनगर। एनटीपीसी टांडा द्वारा अपने नैगमिक सामाजिक दायित्व-सामुदायिक विकास के तहत परियोजना की बालिकाओं के लिए तीन दिवसीय बालिका हाकी प्रशिक्षण शिविर का समापन प्रमाण पत्र प्रदान कर किया गया। जिला ओलंपिक एसोसिएशन, अम्बेडकरनगर के तत्वावधान में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन बुधवार को उमंग स्टेडियम में किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  बी.सी.पलेई, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी टांडा द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। 

मुख्य अतिथि  पलेई ने खिलाड़ियो से वार्ता करते हुए कहा की एनटीपीसी क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्पित है, आप लोग राज्य स्तरीय हाकी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगें और मेहनत करके राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर सकतें है। उन्होनें इस प्रशिक्षण को सफल बनाने के लिए हाकी खिलाड़ी एवं खेल अधिकारी पूनमलता राज तथा एनआईएस हाकी कोच सुषमा कुमारी और हर्षिता को भी घन्यवाद दिया। उन्होनें इस प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के लिए जिला हाकी एसोसिएशन के सचिव डा0 हनुमान सिंह को भी धन्यवाद दिया।

 एस.एन. पाणिग्राही, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया और कहा कि बालिकाओं की प्रतिभा काबिले तारीफ है, आप लोग खूब मेहनत करिए और गाॅव, घर एवं क्षेत्र का नाम रोशन करिए। एनटीपीसी चाहती है कि हमारे आसपास के गाॅव के बच्चे खेल के क्षेत्र मे अपना नाम करे इसके लिए आपको हर प्रकार की मदद मिलेगी। प्रमाणपत्र पाने के बाद खिलाड़ियों ने कहा कि वे इस प्रशिक्षण से बहुत खुश है।

इस अवसर पर सचिव डा0 हनुमान प्रताप सिंह ने बताया की इस प्रशिक्षण से चयनित टीम को शीघ्र होने वाले राज्य स्तरीय बालिका हाकी प्रतियोगिता में खेलने का अवसर मिलेगा।

हाकी खिलाड़ी एवं खेल अधिकारी पूनमलता राज के निर्देशन में एनआईएस हाकी कोच सुषमा कुमारी और हर्षिता ने सभी खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया। कार्यक्रम में एनटीपीसी टांडा के उप महाप्रबंधक (आरएंडआर)  परवेज़ खान, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्रीमती मृणालिनी एवं वरि0 प्रबंधक (आरएंडआर)  एस.एन.पाण्डेय, सचिव स्पोर्टस काउंसिल  हेमेन्द्र राजपूत एवं आशुतोष कुमार प्रमुख रुप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डा0 हनुमान प्रताप सिंह, सचिव, ओलंपिक/जिला हाकी एसोसिएशन अम्बेडकरनगर द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.