वाराणसी / एनटीपीसी टांडा द्वारा नैगमिक सामाजिक दायित्व-सामुदायिक विकास एवं कोविड 19 की पहली एवं दूसरी लहर के दौरान किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना में जिलाधिकारी (अम्बेडकरनगर) सैमुअल पाॅल एन. (आई.ए.एस.) ने मुख्य महाप्रबंधक (टांडा) संजय कुमार सिंह, को प्रशंसा पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एस.एन.पाणिग्राही, उप महाप्रबंधक (आर.एंड.आर.) परवेज खान एवं जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। देश की प्रगति के लिए निर्बाध विद्युत उत्पादन करने के अतिरिक्त एनटीपीसी टांडा जिले एवं परियोजना प्रभावित गाॅवों मे रहने वाले लोगो के जीवन के बेहतरी के लिए सामाजिक कल्याण गतिविधियों को भी चलाता रहता है। इसी कड़ी में कोविड-19 महामारी के दौरान आसपास के गाॅवों में सैनिटाईजेशन, दो उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण, एक शव वाहन का हस्तांतरण, पी.पी.ई किट, राशन, मास्क इत्यादि का वितरण सहित कई राहत कार्य किए गए है। विगत दिनों में कोविड संबंधित विपदा से निपटने के लिए सामुदायिक विकास के अन्तर्गत संयुक्त जिला चिकित्सालय, अम्बेडकरनगर में निर्मित 600 एल.पी.एम के आक्सीजन प्लांट का जिला प्रशासन को हस्तांतरण किया गया।इस अवसर पर अपने उदगार एवं हर्ष व्यक्त करते हुए संजय कुमार सिंह ने कहा कि यह प्रशंसा पत्र हमारे लिए उत्प्रेरक का कार्य करेगा और हम आगे भी सामाजिक कार्यों को करने के लिए सदैव तत्पर रहेगें। एनटीपीसी अपने नैगमिक सामाजिक दायित्व-सामुदायिक विकास के तहत अपने आसपास के क्षेत्र के लोगों की सभी आवश्यक जरुरतों को पूरा करनें के लिए प्रतिबद्ध है। अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) पाणिग्राही ने अपने नैगम सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के तहत किए गए कार्यो की चर्चा करतें हुए बताया की कोरोना काल में परियोजना के आस-पास के ग्रामीणों के स्वास्थ्य के स्तर को बढाने के लिये कई प्रभावशाली योजनाओं के तहत हमने पूर्णनिष्ठा एवं लगन से कार्य किया है, जिससे ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार आया है। जिला प्रशासन द्वारा दिया गया प्रशंसा पत्र हमे आगे भी निरंतर बेहतर कार्य करने के लिए पे्ररित करता है।