शिव का आकार शून्य व ज्योति स्वरूप है : स्वामी नरेन्द्रानन्द

Spread the love

प्रयागराज।[मनोज पांडेय] जनपद के हेतापट्टी गाँव में राज कुमार तिवारी द्वारा आयोजित श्री शिव परिवार प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पधारे सनातन धर्म के सर्वोच्च धर्मगुरु काशी सुमेरु पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानन्द सरस्वती जी का आयोजकों एवम् श्रद्धालुओं ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत एवम् पूरे विधि-विधान से पूजन किया। तत्पशचात् शंकराचार्य जी ने प्राण-प्रतिष्ठा की क्रिया सम्पन्न की।
इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को पूज्य शंकराचार्य महाराज ने अपना आशीर्वचन एवम् मार्गदर्शन प्रदान करते हुए कहा कि जहां भी सत्य है, वहीं शिव का वास है। शिव के साथ सारी विषमता है, वे औघड़ हैं, आशुतोष हैं, देवों में महादेव हैं, रुद्र हैं, गृहस्थ हैं, महायोगी हैं, त्यागी और तपस्वी हैं, पिता है, गुरु हैं, मृत्यु हैं, जीवन हैं। शिव को जानना अत्यन्त आवश्यक है। भगवान शिव को जाने बिना इस लोक को जानना असंभव है। उनकी आराधना से मोक्ष मिलता है। वे ज्ञान का वेद हैं, वे रामायण के प्रणेता हैं, संगीत के स्वर हैं, ध्यान के उत्स हैं। उनमें नृत्य वास करता है, जीवन को गति मिलती है। वे प्रेमी हैं, ऋषियों के गुरु हैं, देवताओं के रक्षक हैं, असुरों के सहायक हैं और मानवों के आदर्श हैं। सभ्यता के उषा काल में शिव और पार्वती विज्ञान के धरातल पर काल चिंतन करते है। ज्ञान के शिखर पर बैठकर संतुलन एवं सत्य के विविध रूपों को खोजना कोई महायोगी और योगिनी ही कर सकते हैं। शिव जो भी बोलते हैं, वह जीवन के सूत्र हैं। शिव के हृदय में संसार नहीं हैं, वासना नहीं है और अंधेरा भी नहीं है। उनका जीवन ही प्रकाश है। जहाँ प्रकाश होगा, वहाँ सदैव ही प्रेम, करुणा, साधना एवं भक्ति रहेगी। अंतस के जागरण के लिए शिवतत्त्व की जरूरत है। अंतस एक बार चैतन्य हो गया, तो सब कुछ बदल जाता है। आचरण ही साधना बन जाती है। हरेक शब्द प्रेमपूर्ण एवम् कर्म के प्रत्येक चरण करुणापूर्ण हो जाते हैं। साधुता ही स्वभाव बन जाता है। शिव का आकार शून्य व ज्योति स्वरूप है। इस कार्यक्रम में स्वामी बृजभूषणानन्द सरस्वती जी महाराज, क्षेत्रीय विधायक सहित अनेक जनप्रतिनिधि, शिवम् पाण्डेय सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्तित्व की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.